जवाली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरनोटा की बेटी सेना मे बनी लेफटिनेंट
जवाली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरनोटा की बेटी सेना मे बनी लेफटिनेंट ! प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवाली धीमान (29) वर्षीय पुत्री रविन्द्र कुमार धीमान ग्राम पंचायत हरनोटा वार्ड नं 4 गांव बंगोली की बेटी ने मिलटरी नरसिंग सर्विस का टैस्ट कवालीफाई करके सेना मै लैफटिनेंट बनी ! शिवाली धीमान नै टैगोर माडल स्कूल रैहन मे प्रथम सथान हासिल करके दसवीं परीक्षा पास की ! इसी तरह कामरेड राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैहन से प्लस टू (12) वीं की परीक्षा मे भी सकूल मै प्रथम स्थान हासिल किया ! उसके वाद शिवाली धीमान ने डा० वाई एस परमार मैडीकल कालेज नाहन से (जी एन एम) की ! जी एन एम करने के वाद पोस्ट वेसिक वी एस सी नरसिंग सोलन कालेज से की ! 6 महीने का कलीनिकल अनुभव मेदांता नयू दिलली से लिया ! शिवाली धीमान ने वी वी एम कालेज मलकवाल (हिमाचल प्रदेश ) मै डेड बर्ष इंस्ट्रक्टर के तोर पर अपनी सेवाये दी है ! धीमान ने डेड साल की नौकरी के साथ साथ अपनी पढांई भी जारी रखी ! उसने बताया कि मैने पहली बार मिलटरी नरसिंग सर्विस का कमीशन भरा था और पहली सफलता हासिल करके अपने माता पिता और सुसराल का नाम रोशन कर दिया और सेना मै लेफटिनेंट वन गयी ! जो अव सेना के कमांड अस्पताल पुणा मै अपनी सेवाये देगी ! उसने बताया कि मेरे पिता रविन्द्र कुमार धीमान जो कि शिक्षा विभाग भाग मै अध्यापक के पद से सेवानिवृत हुए है माता कमलेश कुमारी धीमान गृहिणी है ! मेरी अढाई बर्ष की वेटी आरूनया धीमान जिसे मै नाना नानी के पास छोड़ कर आई हूं ! मेरे सुसराल बिकास खंड फतेहपुर के गांव दियाल है ! मेरे पति लखविनदर सिंह हिमाचल प्रदेश पुलिस मै सेवायें दे रहे है और मेरे ससुर वाल सिहं सेना और पुलिस मै सेवायें देने के वाद रिटायर हो चुके है ! विशाली धीमान नै वताया कि इसका श्रेय मै अपने माता पिता ,अपने गुरूजनो और सास ससुर और अपने पति को देना चाहती हूं ! जिनहोने मुझे पढांई के साथ साथ मार्गदरशन करने मै भी कोई कसर नहीं छोड़ी और सेना मै लेफटिनेंट वना करके सेना मै सेवा करने के लिये भेज दिया !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें