सोमवार, 25 नवंबर 2024

एनसीसी शिविर में राजकीय बीएसएल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुंदर नगर के कैडेट्स का शानदार प्रदर्शन।।

 एनसीसी शिविर में राजकीय बीएसएल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुंदर नगर के कैडेट्स का शानदार प्रदर्शन।।

एनसीसी बटालियन  मंडी के अंतर्गत ट्रांसिट  कैंप पण्डोह में आयोजित 10 दिवसीय NCC शिविर में शामिल राजकीय बीएसएल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुंदर नगर के 26 कैडेट्स का प्रदर्शन शानदार रहा ।इस शिविर में मंडी जिला के 10 स्कूलों और 6 महाविद्यालयों के लगभग 550 कैडेट्स ने भाग लिया। स्कूल के एनसीसी अधिकारी श्री अनिल गुलेरिया ने बताया कि इस शिविर में कैडेट्स ने विभिन्न तरह की गतिविधियों एवं खेलों के अलावा फायरिंग में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस शिविर में आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता  में स्कूल की होनहार मेडल कैडेट CPL खेमलता ने सिल्वर मेडल हासिल कर स्कूल  एवं बीएसएल प्रबंधन का नाम रोशन किया। स्कूल के प्रधानाचार्य श्री मंजीत सिंह नारंग जी ने बच्चों के स्कूल पहुंचने पर स्कूल परिवार के साथ बच्चों का गर्म जोशी से गम स्वागत किया और इस उपलब्धि के लिए स्कूल के एनसीसी ऑफिसर श्री अनिल गुलरिया जी और सभी बच्चों को बधाई दी। प्रधानाचार्य महोदय ने  शिविर के दौरान बच्चों में अनुशासन , समय प्रबंधन,और आपसी सहयोग जैसी अच्छी आदतों को अपने जीवन में अपनाने की सलाह दी । श्री मंजीत सिंह नारंग जी ने अपने संबोधन में बीएसएल प्रबंधन के पूर्ण सहयोग के लिए उनका आभार और धन्यवाद प्रकट किया ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें