सोमवार, 25 नवंबर 2024

केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक आयोजित टीबी जागरुकता शिविर का किया गया आयोजन

 केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की  बैठक आयोजित

टीबी  जागरुकता  शिविर  का  किया गया  आयोजन 









सुंदरनगर में एन्टी टीबी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। केमिस्ट एंड ड्रग्गिस्ट एसोसिएशन सुंदरनगर जोन के अध्यक्ष ब्रह्मदास चौहान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।  इस कार्यक्रम का आयोजन बीडीओ कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ अविनाश पवार ने शिरकत की। इस आयोजन में ड्रग हेडक्वार्टर सुंदरनगर की ड्रग इंस्पेक्टर श्रीमती रीना चौहान और राष्ट्रीय स्वास्थ्य विभाग दिल्ली एन्टी टीवी के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर श्रेयसी  डे ने बतौर विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम के अध्यक्ष ब्रह्मदास चौहान ने  मुख्यअतिथि और विशेष अतिथियों को शॉल टोपी पहना कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग ब्लॉक रोहंडा की टीम तथा सुंदरनगर जोन के लगभग सौ केमिस्ट ने बढ़चढ कर इस आयोजन में भाग लिया। कार्यक्रम में सीनियर फार्मासिस्ट जो लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रहे हैं उन्हें भी अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया। ब्रह्मदास चौहान ने  अपने संबोधन में  कहा कि प्रदेश सरकार टीबी बीमारी से पीड़ित लोगों को निःशुल्क निदान, निःशुल्क दवाइयाँ और अन्य प्रकार की सहायता प्रदान करने के लिए अथक प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि केमिस्ट एंड ड्रग्गिस्ट एसोसिएशन एवं विभाग सामूहिक कार्रवाई से टीबी मुक्त भारत के अभियान को अभूतपूर्व ऊर्जा मिलेगी। इस शिविर में बीएमओ रोहांडा डॉक्टर अविनाश एवं दिल्ली से आए कोऑर्डिनेटर डॉक्टर श्रेयसी ने टीबी मुक्त भारत बनाने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई। वहीं ड्रग इंस्पेक्टर रीना चौहान ने कहा कि सभी केमिस्ट ईमानदारी से अपना कार्य कर रहे हैं और उन्होंने सभी केमिस्टों को निर्देश दिए कि बिना पर्ची कोई भी दवाई न दें। सभी एकजुटता से कार्य करें। अगर केमिस्टों को कोई परेशानी आ रही है तो बेझिझक सम्पर्क कर सकते हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें