पटना महावीर मंदिर के पास जेब कतरों ने शाहाबादी का जेब कटा, पुलिस को किया शिकायत
पटना --- एक तरफ बिहार के नए डीजीपी विनय कुमार के आने के बाद बिहार की पुलिसिया व्यवस्था अलर्ट के रूप में देखा जा रहा है। लेकिन डीजीपी महोदय के लाख पुलिसिया व्यवस्था अलर्ट के बाद भी पटना जैसे राज्य शहर में जेब कतरों का बोल बाला दिख रहा है।
खास कर जेब कतरों का बोल बाला तरफ पटना का महावीर मंदिर के अगल बगल दिख रहा है। महावीर मंदिर जेब कतरों का अड्डा बन चुका है। जो दिन के उजाले में आपकी पैकेट मार देते है। जिससे पटना पुलिस के कार्यों पर सवाल खड़ा होता है। अगर कोतवाली पुलिस अगर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखता तो आज जेब कतरों का हौसल बुलंद नहीं रहता। और हर रोज छात्र छात्राओं और गरीब परिवार के लोगों का जेब नहीं कटा। इसलिए अगर आप भी पटना जाए तो हनुमान मंदिर के अगल बगल अलर्ट हो जाए। क्योंकि वहां दिन के उजाले में जेबकतरे आपका जेब कतर देंगे। और पुलिस वही खाना पूर्ति में केस दर्ज कर आपको घर भेज देगी।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को लगभग साढ़े 11 बजे जनशक्ति के राष्टीय अध्यक्ष श्री रबिंद्र सिंह शाहबादी ने पटना स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहे थे। तभी हनुमान मंदिर के पास भीड़ का फायदा उठा कर चोरों ने पॉकेटमारी निकाल गए। शाहबादी ने बताया कि मोबाइल vivo का था। जिसका na v 2422 था।मोबाइल चोरी के बाद श्री रबिंद्र सिंह शाहबादी ने कोतवाली थाना पटना में मोबाइल चोरी का शिकायत दर्ज कराई है।शाहबादी ने बताया कि उसमें दो सिम कार्ड लगा था। वही शाहाबादी ने पुलिस के कार्य पर सवाल खड़ा करते हुए बताएं कि जब बिहार की राजधानी पटना में हमारे साथ ऐसा हुआ तो हर रोज कितने छात्र छात्राओं और गरीब परिवार के साथ होता होगा। लेकिन पुलिस कार्रवाई के नाम पर बस एक प्राथमिक की दर्ज कर लेती है। अगर पुलिस सच में कोई करवाई चोरों पर करती तो गरीब का जेब नहीं कटता। आज पटना में पॉकेट मारो का हौसला बुलंद नहीं रहता है और हर रोज लोगों का जब नहीं कटता। एसपी साहब से आगरा है कि जिस तरह से पटना पटना में पाकिट मार लोगों को पॉकेट मार रहे हैं इस पर सूचना मिलने है त्वरित कार्रवाई करें ताकि दूसरा पॉकेट मार ऐसा करने का ना सोचे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें