फ़ॉलोअर

सोमवार, 23 दिसंबर 2024

*सराज की बेटी अंजना ठाकुर की संदिग्ध मौत को आज पूरे हुए दो महीने* *अभी तक न कोई गिरफ्तारी और न ही कोई संतोषजनक खबरें* ।।अरोमा नर्सिंग कॉलेज होस्टल सुंदरनगर में आज रात को हुई थी दर्दनाक घटना।।

 *सराज की बेटी अंजना ठाकुर की संदिग्ध मौत को आज  पूरे हुए दो महीने*



*अभी तक न कोई गिरफ्तारी और न ही कोई संतोषजनक खबरें*

।।अरोमा नर्सिंग कॉलेज होस्टल सुंदरनगर में आज रात को हुई थी दर्दनाक घटना।।

सराज क्षेत्र के गुराण गांव से संबंध रखने वाली नर्सिंग छात्रा की संदिग्ध मौत को आज पूरे दो महीने हो गए है। अक्तूबर माह की 23तारीख की देर रात 10 बड़े के पश्चात ही यह घटना अरोमा नर्सिंग कॉलेज होस्टल में।घटित हुई है।दूसरे दिन सुबह अंजना के ही फोन से घरवालों को छोड़कर किसी रिश्तेदार को उसकी सूचना होस्टल वार्डन द्वारा दी जाती है।दूसरे दिन परिवार के लोग बेटी के उपचार हेतु अफरा तफरी में रहते है।बेटी को पीजीआई चंडीगढ़ और फिर मैक्स हॉस्पिटल तक उपचार हेतु ले जाया जाता है।लेकिन बेटी के सिर पर पिछली तरफ गंभीर चोट के कारण उन्हें फिर बापिस नेरचौक मेडिकल कॉलेज हेतु भेजा जाता है।25 तारीख की शाम को लगभग 8 बजे अंजना को मृत घोषित किया जाता है।

संदिग्ध मौत मामले की जांच और लीपा पोती के दो महीने गुजरने पर नाखुश परिवार की तरफ से अंजना के पिता भगत सिंह और चाचा केवल कृष्ण और चंदू लाल द्वारा यह कहा गया है कि हम बेटी को न्याय दिलाकर ही रहेंगे ।उन्होंने कहा कि वे बेटी को न्याय दिलाने हेतु सीबीआई ,उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय तक जाने हेतु तैयार है।लेकिन उससे पहले हम राज्य सरकार और पुलिस विभाग द्वारा गठित एसआईटी टीम की रिपोर्ट देखकर ही आगे का निर्णय लेंगे।हालांकि पूरे सराज क्षेत्र में इस साजिश और पूरे मामले को लेकर अत्यंत आक्रोश है। स्थानीय जनता के द्वारा फिलहाल सरकार और पुलिस विभाग को पूरा सहयोग देने की बात कही है हालांकि कुछ समाज के मुख्य लोगों द्वारा यह कहा गया है कि यदि बेटी को न्याय दिलाने और सच्चाई की दिशा की ओर पुलिस व सरकार काम नहीं करेगी तो सराज ही नहीं अपितु पूरे हिमाचल स्तर पर इस मामले को उठाया जायेगी जिससे आगे की स्थिति गंभीर हो सकती है को सरकार और पुलिस प्रशासन हेतु चिंता खड़ी कर देगी।

*10 मुख्य प्रश्न जो अंजना संदिग्ध मौत के हत्या और साजिश होने की ओर संकेत करते हैं:-*

1.पुलिस द्वारा हत्या या आत्महत्या  किसी भी घटना के अनुरूप 17 दिन तक एफआईआर दर्ज नहीं जाती?

2.अरोमा नर्सिंग कॉलेज होस्टल के सभी कैमरे खराब होना?साथ ही खून एवं अन्य सुबूत मिटाने की कोशिश करना?

3.अंजना के बैग में लगभग 27 डिब्बियां सिगरेट की मिलना?

4.अंजना के कमरे से शराब, ग्लास ,बोतल इत्यादि मिलना?

5.चार मंजिला ऊंची इमारत के बाद गिरने से मात्र सिर के पिछली तरफ चोट लगना?

6.होस्टल वार्डन की गैर जिम्मेदारी हेतु गिरफ्तारी न करना,अंजना की दोस्त के बयान  एक जैसे न आना और उनसे गंभीर पूछताछ न करना?

7. एसएचओ सुंदरनगर द्वारा ये कहना कि जिनके ऊपर परिवार एफआईआर दर्ज कर रहें है यदि वे ही आत्महत्या कर दे तो?

8. एसपी मंडी और एएसपी मंडी द्वारा इसको हत्या के बजाए आत्महत्या से जोड़ना?

9. एक डीएसपी द्वारा इस मौत की तुलना असंज्ञेय‌ अपराध से कराना?साथ ही पुलिस विभाग द्वारा प्रदर्शन से पहले 17 दिनों तक परिवार को सहयोग व उचित दिशा न देना?

 10.सराज से विधायक ,नेता प्रतिपक्ष जय राम और सुंदरनगर विधायक राकेश जम्बाल की इस मामले पर चुप्पी?


*शक के घेरे में पुलिस प्रशासन मंडी भी, एसएचओ सुंदरनगर पर गाज गिरना अभी भी बाकी,होस्टल वार्डन की हो गिरफ्तारी सहित पूछताछ:जनता*



*3 जनवरी तक कुछ न होने पर मुझसे फिर मिले सराज के लोग: मुख्यमंत्री*


मुख्यमंत्री से जब सराज के लोग बाखली में मिले तो उन्होंने एसपी मंडी को इस हेतु फटकार लगाई थी और अगले एक महीने तक का उनके द्वारा पुलिस विभाग को जांच हेतु समय दिया गया था।मुख्यमंत्री से सीबीआई जांच हेतु लोग मिले थे लेकिन अब पुलिस एसआईटी का गठन किया गया है।अब देखना है कि एसआईटी टीम की जांच में क्या सामने आता है?हालांकि 3 जनवरी तक मुख्यमंत्री द्वारा कुछ न होने की स्थिति में फिर से लोगों को उनसे  मिलने हेतु कहा है।



*सराज से विधायक और नेता प्रतिपक्ष जय राम की इस मामले हेतु साधी चुप्पी और दुखदाई व्यवहार से आहत है सराज के लोग*

जब से अंजना ठाकुर को न्याय दिलाने हेतु सराज का जनमानस आगे आया है ।तभी से लोगों के बीच नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर के प्रति सभी की अपेक्षाएं जुड़ी हुई थी।लेकिन उनके द्वारा उन सभी आशाओं पर पानी फेरा गया ।उनके द्वारा न तो अंजना के परिवार से इस दुःख की घड़ी में मुलाकात की गई और न ही इसी बीच उनके द्वारा खासकर मध्य सराज और सराज 2 का दौरा किया गया।क्योंकि क्षेत्र के जनता उनके इस व्यवहार से काफी निराश है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें