फ़ॉलोअर

सोमवार, 23 दिसंबर 2024

एक नेक काम है जो किसी गरीब की जान बचाई जा सकती है

 एक नेक काम से  किसी गरीब की जान बचाई जा सकती है



सीसीआईडी ट्रस्ट हिमाचल प्रदेश आरटीआई नेशनल एक्टिव ऑफिसरश्री सुरेंद्र कुमार जी, ने एक महत्वपूर्ण अपील की है कि ठंड के मौसम में जब भी आप रात में अपनी कार या अन्य वाहनों से बाहर जाएं, तो अपने पुराने कपड़े, स्वेटर और कम्बल साथ रखें। यदि आपको कोई बच्चा, बुजुर्ग या जरूरतमंद ठंड से ठिठुरता मिले, तो कृपया उन्हें यह सामग्री प्रदान करें।


यह एक नेक काम है जो किसी गरीब की जान बचाई जा सकती है। इसके अलावा, श्री सुरेंद्र कुमार जी ने अनुरोध किया है कि कृपया यह संदेश इंसानियत के नाते दूसरों तक प्रसारित करें।


आप श्री सुरेंद्र कुमार जी से संपर्क कर सकते हैं: फोन नंबर: 8219192122

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें