*राजकीय बृष्ठ मध्यमिक पाठशाला कोठीपुरा ने मनाया बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह जिसके मुख्या अतिथि रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व अधिवक्ता श्री सरपाल सिंह ठाकुर- अधिवक्ता अमित कुमार शर्मा*
बिलासपुर- बालक राम शर्मा/ जिला ब्यूरो
*बिलासपुर 24 राजकीय बृष्ठ मध्यमिक पाठशाला कोठीपुरा ने मनाया बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह जिसके मुख्या अतिथि के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व अधिवक्ता श्री सरपाल सिंह ठाकुर ने शिरकत की यह जानकारी अधिवक्ता अमित कुमार शर्मा ने दी*
*कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व अधिवक्ता सरपाल सिंह ठाकुर जी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य निर्मल ठाकुर व
एसएमसी प्रधान हंसराज शर्मा और स्कूल स्टाफ व स्थानीय लोंगों ने चीफ गैस्ट को हार डालकर स्वागत किया और मुख्य अतिथि को समृति चिन्ह शाल वैज व टोपी पहनाकर हार्दिक सम्मान के साथ सम्मानित किया गया*
*चीफ गैस्ट अधिवक्ता सरपाल सिंह ठाकुर व प्रधानाचार्य निर्मल ठाकुर और एसएससी प्रधान हंसराज शर्मा ने मेधावी बच्चों को समानित किया तथा बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए इस अवसर पर एयरफोर्स सेवानिवृत्त भंडारी राम एसएमसी प्रधान हंसराज सेवानिवृत्त अध्यापक कृपा राम अधिवक्ता अमित कुमार शर्मा अधिवक्ता स्वतंत्र ठाकुर कोठीपुरा पंचायत प्रधान पिंकी समयाल,राजपुरा पंचायत प्रधान हेमा देवी विशेष तौर पर मौजूद रहे और भारी संख्या के साथ इलाका वासी इस प्रोग्राम में शिरकत की सभी को भोजन की व्यवस्था भी की गई थी आज इस प्रोग्राम में इलाका वासी भारी संख्या में मौजूद रहे*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें