शिवाजी हिम पुष्प पब्लिक स्कूल मौडा़ तेलका के नाम एक और उपलब्धि पीएम मोदी के सामने अपने विचार रखेंगी चंबा की विभूति
पवन भारद्वाज
तेलका (चंबा)।शिवाजी हिम पुष्प पब्लिक स्कूल मौडा़ तेलका में पूर्व पहली से आठवीं तक की शिक्षा ग्रहण कर चुकी विभूति ठाकुर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अपने विचार रखेंगी। विभूति ठाकुर का चयन विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग-2025 के लिए हुआ है।जोकि शिवाजी हिम पुष्प स्कूल मोडा़ तेलका के गर्व की बात है। विभूति चंबा के उपमंडल सलूणी के गांव दिघाई की रहने वाली हैं और वर्तमान में डीएवी पब्लिक स्कूल सुरंगाणी की छात्रा हैं । दिल्ली में 11 से 12 जनवरी को यह स्पर्धा होगी।
प्रधानाचार्य नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि विभूति का चयन विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग स्पर्धा 2025 के लिए हुआ है। जो कि हमारे क्षेत्र के लिए एक गर्व की बात है । हमारे इलाके वासी इस बच्ची के और उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें