फ़ॉलोअर

गुरुवार, 2 जनवरी 2025

तेलका बाज़ार में लगाया जाए एटीएम

 तेलका बाज़ार में लगाया जाए एटीएम




पवन भारद्वाज तेलका


उपतहसील मुख्यालय तेलका के बाज़ार में किसी भी बैंक का कोई एटीएम नहीं है। इस कारण यहां के लोगों को मुश्किलें उठानी पड़ रही है।

गौरतलब है कि तेलका बाज़ार मौड़ा, सालवां,बाड़का,द्रेकड़ी,सेरी,करवाल, सियुला, भजोत्रा आदि पंचायतों का केंद्र स्थल है।

ऐसे में यहां प्रतिदिन सैंकड़ों की तादात में खरीददारी व अन्य कामों के लिए लोगों की आवाजाही लगी रहती है, लेकिन एटीएम ना होने से लोगों को कैश के लिए बड़ी दिक्कतें पेश आती हैं।

वर्तमान की बात करें तो प्रत्येक व्यक्ति किसी ना किसी बैंक से जुड़ा हुआ है व एटीएम का इस्तेमाल करता है। हालांकि आज का दौर कैशलेस युग चल रहा है, लेकिन फिर भी लोगों को कैश की आवश्यकता पड़ ही जाती है। जिससे लोगों को एटीएम से कैश निकलने के लिए लंबी दूरी तय करके लचोड़ी या सलूणी जाना पड़ता है।



ऐसे में यदि तेलका में एटीएम  उपकरण लग जाता है तो यहां क्षेत्र के हजारों लोग लाभान्वित होंगे।

स्थानीय निवासी में रमेश कुमार,पवन कुमार, सन्नी कुमार,धर्म सिंह, हनीफ मुहम्मद, अब्दुल फारुख, पहलाद कुमार, चमारू राम, अमरु राम व तिलक राज आदि ने कहा कि तेलका बाज़ार में एटीएम मशीन लगाने की मांग उठाई जा चुकी है लेकिन आज तक मांग को पूरा नहीं किया गया है।

ग्रामीणों ने बैंक व प्रशासन से पुन: मांग की है कि जल्द से जल्द तेलका में एटीएम लगाया जाए।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें