मुख्यमंत्री को नव वर्ष की बधाई दी कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष ने
सुंदर नगर। प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रह्म दास चौहान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुखु से मुलाकात कर उन्हें नव वर्ष की बधाई दी।इस मौके पर उन्होंने मुख्य मंत्री को पुष्प गुच्छ के साथ किन्नौरी टोपी भी भेंट की। जिसे मुख्यमंत्री ने ब्रह्म दास का बधाई संदेश स्वीकारते हुए । उन्हें भी नए साल की बधाई दी। इस मौके पर ब्रह्म दास चौहान ने नाचन विधान सभा मे चल रहे विकास कार्यो ,पंचायती राज की योजनाओं के बारे में फीड बैक दिया । और सरकार के दो वर्ष सफल कार्यकाल की भी बधाई दी। इसके अलावा ब्रह्म दास चौहान ने सरकार के सभी कैबिनेट मंत्रियों और माननीय मुख्यमंत्री के सभी अधिकारियों राजीव कुमार मीडिया सलाहकार नरेश चौहान गोपाल शर्मा कमल शर्मा आदि सभी को भी नव वर्ष की बधाई दी ।इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस पार्टी के प्रदेश व जिला तथा नाचन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओं सहित मौजूद रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें