फ़ॉलोअर

रविवार, 2 मार्च 2025

*12 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर चुके जल रक्षक हो नियमित*

 *12 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर चुके जल रक्षक हो नियमित*






बात हिमाचल की / मंडी / यादविन्द कुमार / पंचायत के माध्यम से लगे जल रक्षक काफी लंबे समय से अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं वह भी बिना अवकाश के650 के करीब 12 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं अभी तक नियमित न होना बहुत बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है जल रक्षक संघ की प्रमुख मांग जो जल रक्षक 12 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर चुके हैं उन्हें रेगुलर किया जाए जल रक्षक का कांटेक्ट पर आने का टाइम पीरियड 12 वर्ष से कम करके 8 वर्ष किया जाए तथा पूर्ण रूप से जल शक्ति विभाग के अधीन किया जाए उनका वेतनमान हर महीने 7 तारीख से पहले पहले दिया जाए जल रक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष रूप लाल उर्फ ज्वालू राम ने माननीय मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री जी से मांग की है कि समय रहते उनकी उचित मांगों को उनके कार्य को देखते आने वाले बजट सत्र से पहले पहले पूरा किया जाए मांगे पूरी न होने की स्थिति में हिमाचल के समस्त जल रक्षक जल्द ही आंदोलन की राह पर जा सकते हैं



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें