फ़ॉलोअर

शनिवार, 8 मार्च 2025

श्री श्याम युवा मित्र मंडल की पदयात्रा रवाना

 श्री श्याम युवा मित्र मंडल की पदयात्रा रवाना



लक्ष्मणगढ़ - (सीकर) : बात हिमाचल की : हरीश शर्मा -: श्री श्याम युवा मित्र मंडल की पदयात्रा शनिवार को स्थानीय प्राचीन श्याम मंदिर से रवाना हुई। यह जानकारी देते हुए यात्रा संयोजक अनमोल सुरेका, शिवकुमार गठेलवाल ने बताया कि श्याम प्रेमियों द्वारा शनिवार को रिंगस से खाटू श्याम जी तक पदयात्रा की गई,पदयात्रा से पूर्व स्थानीय प्राचीन श्याम मंदिर प्रांगण में भजनों के माध्यम से बाबा को रिझाया जाएगा। यात्रा सह-संयोजक दिनेश सैनी व अमित खुड़ीवाला ने बताया कि  श्याम प्रेमियों द्वारा नाचते-गाते, चंग मजीरा की थाप पर बाबा का गुणगान करते लहराते हुए निशान के साथ पदयात्रा की गई। इस अवसर पर श्याम भक्त आकाश झुरिया, दिनेश सैनी, अनमोल सुरेका, मनीष अग्रवाल फतेहपुर, सतपाल सिंह, अमित खुड़ीवाला, आकाश सैनी, रणवीर सिंह, रजत कुमावत, लकी कुमावत, नितिन शर्मा, नितेश सैनी, मयंक शर्मा, सतीश कुमावत, तिलक चेजारा, विक्रम सहित श्याम प्रेमी उपस्थित थे।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें