Himachal news Mandi . Shimla . Kullu . solan. kangra . all' Himachal news we news provide
फ़ॉलोअर
शुक्रवार, 23 मई 2025
आहलूवालिया फेडरेशन के रामकुमार वालिया बने राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमाचल ट्रस्टी पूजा वालिया ने दी बधाई। बोले जल्द ही प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में बुलाया जाएगा दिल्ली में सम्मेलन।
शुक्रवार, 16 मई 2025
नितिन कुमार बना शिक्षा खंड निहरी का टॉपर, दसवीं में झटके 674 अंक पिता करते हैं बागवानी, मां हैं गृहणी — बेटे की सफलता से अभिभावक और स्कूल स्टाफ गदगद
नितिन कुमार बना शिक्षा खंड निहरी का टॉपर, दसवीं में झटके 674 अंक
पिता करते हैं बागवानी, मां हैं गृहणी — बेटे की सफलता से अभिभावक और स्कूल स्टाफ गदगद
सुंदरनगर (निहरी)।
राजकीय उच्च पाठशाला कथाची के छात्र नितिन कुमार ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 674 अंक हासिल किए हैं। खेम राज वर्मा और रीना कुमारी के बेटे नितिन ने शिक्षा खंड निहरी में टॉप कर न केवल अपने माता-पिता, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
खेम राज वर्मा बागवानी का कार्य करते हैं, जबकि उनकी पत्नी रीना कुमारी गृहणी हैं। बेटे की इस उपलब्धि से पूरे जनोह गांव और स्कूल स्टाफ में खुशी की लहर है।
हर विषय में दिखाई मेधा
नितिन ने गणित में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं। हिंदी और संस्कृत में 98, कला में 97, विज्ञान और समाजशास्त्र में 96 तथा इंग्लिश में 89 अंक हासिल किए हैं।
सम्मान और मिठाई से हुआ स्वागत
नितिन की इस सफलता पर स्कूल स्टाफ और परिजनों ने मिठाई बांटी और उसका मुंह मीठा करवा कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
देशराज ठाकुर ने दी बधाई
भाजपा निहरी मंडल के युवा नेता व महामंत्री देशराज ठाकुर ने नितिन की इस उपलब्धि पर स्कूल स्टाफ, अभिभावकों और नितिन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नितिन जैसे होनहार छात्र शिक्षा खंड के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने अन्य विद्यार्थियों से भी प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
बोर्ड परीक्षा में नितिन ने रचा इतिहास, अब लक्ष्य है बड़ा
अब नितिन का लक्ष्य है आगे की कक्षाओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करना और एक सफल करियर की ओर कदम बढ़ाना। स्कूल प्रबंधन ने भी भविष्य में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है।
-
*आंसुओं के टपकते पापा पुकारती रही बेटियां*, *पंचतत्व में विलीन हुए रिवाड़ी गाँव के संतोष शर्मा* *दाह संस्कार में बेटी ने दी पिता को मुख़ाग्न...
-
ये हिमाचल प्रदेश विधानसभा से आरटीआई के माध्यम से प्राप्त दस्तावेज हैं। इन दस्तावेजों से पता चलता है कि विधानसभा के नियमों के अनुसार विधायक...
-
तेलका के मराली अध्वारी से चुराई हुई भेडें चोर सहित साच नाले में हुई बरामद तेलका पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए चोरों को लिया हिरासत में त...