फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 23 मई 2025

आहलूवालिया फेडरेशन के रामकुमार वालिया बने राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमाचल ट्रस्टी पूजा वालिया ने दी बधाई। बोले जल्द ही प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में बुलाया जाएगा दिल्ली में सम्मेलन।

 आहलूवालिया फेडरेशन के रामकुमार वालिया बने राष्ट्रीय अध्यक्ष 


हिमाचल ट्रस्टी पूजा वालिया ने दी बधाई।


बोले जल्द ही प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में बुलाया जाएगा दिल्ली में सम्मेलन। 


सुंदर नगर।
उत्तराखंड के पूर्व राज्य मंत्री तथा वरिष्ठ समाज सेवी रामकुमार वालिया को अपने समाज की बड़ी जिम्मेदारी मिली है ।भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय संस्था एवं ट्रस्ट अहलूवालिया कलाल कलवार कलार फाउंडेशन के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष रामकुमार वालिया बने हैं। हिमाचल की ट्रस्टी पूजा वालिया ने राज कुमार वालिया को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई दी। विदित रहे कि अकेले भारत में ही लगभग 16 करोड़ है अहलूवालिया कलाल कलवार कलार समाज के लोग पूरे भारत में अधिकतर शराब तथा होटल का व्यवसाय करते हैं। इस समाज के लोग एक अनुमान के अनुसार भारत सरकार को प्रतिवर्ष एक लाख करोड़ का राजस्व मिलता है। शराब तथा होटल के व्यवसाय से ट्रस्ट का अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर श्री वालिया ने समाज के सभी लोगों का किया आभार व्यक्त।उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में समाज के लोगों को शीघ्र ही दिल्ली में एकजुट किया जाएगा। संगठन का सम्मेलन  प्रधानमंत्री को भी बुलाने का प्रयास किया जाएगा। इस संगठन को भारत सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय 
 ट्रस्ट की मान्यता भी प्रदान कर दी है ।दिल्ली के सफदरजंग एंक्लेव में बड़ी संख्या में इस समाज के प्रतिनिधि इकट्ठा हुए तथा उन्होंने भी सर्वसम्मति से वालिया को अपना अध्यक्ष चुनते हुए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज की मजबूती हेतु एकजुट रहने का आवाहन किया। इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए श्री वालिया ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मेरे समाज ने मेरे ऊपर इतना बड़ा विश्वास व्यक्त किया है। आज पूरे भारत के अंदर 16 करोड़ के करीब हमारे समाज के लोग हैं ।मेरा प्रयास होगा कि उनके साथ-साथ जो पूरे विश्व में हमारे समाज के लोग रह रहे हैं। उनको भी एकजुट किया जाए।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें