शिवाजी हिम पुष्प पब्लिक स्कूल मौडा़ तेलका ने प्राप्त की एक और उपलब्धि
पवन भारद्वाज तेलका
शिवाजी हिम पुष्प पब्लिक स्कूल मौडा़ तेलका की पूर्व में शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्र आर्यन देवल ने चंडीगढ़ तकनीकी कालेज से तकनीकी में डिग्री प्राप्त कर अपना अपने माता-पिता,शिवाजी हिम स्कूल पुष्प पब्लिक स्कूल मौडा़ तेलका का और इलाके का नाम रोशन किया है। इस छात्र ने पहली से दसवीं तक कि शिक्षा शिवाजी हिम पुष्प पब्लिक स्कूल मौडा़ तेलका में प्राप्त की । बाहरवीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल तेलका से की । शिवाजी हिम पुष्प पब्लिक स्कूल के कई छात्र-छात्राओं ने समय समय पर अपना और स्कूल का नाम भी रोशन किया है । स्कूल के समस्त प्रशासन को अपने इन होनहार छात्र छात्रों पर गर्व है । आर्यन जी आपको व आपके माता पिता को ढेर सारी शुभकामनाएं, साथ ही हमें पूर्ण विश्वास है कि आप आगे चल कर अपना अपने माता पिता का और स्कूल का नाम रोशन करती रहोगी l आर्यन जी पर समस्त इलाकावासियों को नाज है l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें