आज दिनांक 07.08.2021 शनिवार को वुशू अकादमी हिमाचल कंसा चौक खेल परिसर में अन्तराष्ट्रीय वुशू कुन्ग-फू खेल दिवस मनाया गया,
जिसमे वुशू के समस्त खिलाड़ी (लडके, लकडियां) , व उनके माता पिता ने भाग लिया तथा हिमाचल प्रदेश वुशू संघ के महासचिव श्री पी. एन. आजाद , राज्य संघ के कार्यलय सचिव हेम राज, संयुक्त सचिव रमेश कुमार, कोच दुर्गा दत, चेत राम, कठयाल क्लब वुशू प्रधान रोशन लाल, क्लब वुशू कठयाल -2 प्रधान हेमराज, व राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिला वुशू संघ खेम सिंह ने कहा कि जिला वुशू प्रतियोगिता बारे चर्चा की गई। तथा वुशू खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए वुशू एक्सीलैसी खेल परिसर 08.08.2021 से सुबह 6 बजे से 8 बजे व शाम 4से 6 बजे तक खोल दिया गया।
और रविवार को माननीय मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के समेलन के लिए कंसा चौक आ रहे हैं इस मौके पर हिमाचल प्रदेश वुशू संघ व वुशू एक्सीलैसी केन्द्र कंसा चौक उनके आगमन पर हार्दिक अभिनन्दन व जोरदार स्वागत करेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें