राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घासणू तहसील बल्ह जिला मंडी में SMC की नई कार्याकारिणी का आगामी 3 वर्ष के लिए गठन सर्वसम्मति से प्रधानाचार्या डा. सुरजीत सिंह जी की अध्यक्षता में की गई।
आज दिनांक 7.8.21 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घासणू तहसील बल्ह जिला मंडी में SMC की नई कार्याकारिणी का आगामी 3 वर्ष के लिए गठन सर्वसम्मति से प्रधानाचार्या डा. सुरजीत सिंह जी की अध्यक्षता में की गई।
इस मौके में प्रधान श्रीमती दीक्षा, उप-प्रधान श्री हेम राज , वार्ड सदस्य श्री खेम चंद, श्री मुकेश, ग्राम पंचायत भडयाल और समस्त अभिभावक, अध्यापक गण , मौजूद रहे।
जिसमे प्रधान श्री रणजीत सिंह, और सदस्य श्री धर्म चन्द, श्रीमती भावना, श्री तिलक राज, श्रीमती उर्मिला , श्रीमती पुष्पा, श्रीमती विन्द्रा, श्रीमती सविता, श्रीमती मीना, श्रीमती मंजु, श्रीमती सुमन, तथा श्री यादविन्द्र को सर्व सम्मति से चुना गया।
और इस कार्रयाकारिणी का गठन शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें