फ़ॉलोअर

सोमवार, 9 अगस्त 2021

ग्राम पंचायत भडयाल में *स्वच्छ हिमाचल अभियान-2021

  ग्राम पंचायत भडयाल में  *स्वच्छ हिमाचल अभियान-2021





आज दिनांक 09.08.2021 को ग्राम पंचायत भडयाल में  *स्वच्छ हिमाचल अभियान-2021* के तहत जो *09.08.2021* से *15.08.2021* तक श्री जय राम ठाकुर जी माननीय मुख्यमंत्री, व हिमाचल प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन मंडी के दिशा निर्देशों के द्वारा चलाया जा रहा हैं ।



और यह *स्वच्छ हिमाचल अभियान-2021* जिला प्रशासन की तरफ से आज ग्राम पंचायत भडयाल से शुरू किया गया। 

जिसमे जिला प्रशासन की तरफ से आये माननीय अतिरिक्त उपायुक्त श्री जतीन लाल , श्री नवीन शर्मा जिला परियोजना अधिकारी , श्री हरि सिंह जिला पंचायत अधिकारी, श्रीमती शैफाली मिशन प्रबंधक, श्रीमती  कला देवी महिला समाज शिक्षा आयोजिता,श्रीमती वन्दना महिला ग्राम विकास सयोजिका, श्री मनोज कुमार समाज शिक्षा एवं खंड योजना अधिकारी, युद्वि चंद शर्मा अधीक्षक, विकास खंड बल्ह , डा. सुरजीत सिंह जी प्रधानाचार्या, श्रीमती दीक्षा प्रधान, श्री हेम राज उप प्रधान, श्री सेवक राम पंचायत सचिव, समस्त वार्ड सदस्य , शिलाई अध्यापिक, चौकीदार जागृति महिला मडल भडयाल, महिला मडल मलवाणा, श्री मनसा माता  स्वयं सहायता समूह मलवाणा -2, योगमाया स्वयं सहायता समूह मलवाणा, सूर्या स्वयं सहायता समूह भडयाल, व समस्त गाँववासी इस अभियान में मौजूद रहे और इस आयोजन को सफल बनाया।

इसमें अतिरिक्त उपायुक्त जी के साथ पुरे पंचायत में कार्यलय के आसपास, पशु औषधालय, आंगनवाडी स्कूल भडयाल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घासणू, तथा पंचायत कार्यलय से लेकर केन्द्रीय प्राथमिक माँडल स्कूल घासणू तक समस्त गाँववासियो ने मिल कर कूड़े कर्कट को इकठ्ठा किया और इस *स्वच्छ हिमाचल अभियान-2021* को सफल बनाया। 

और अतिरिक्त उपायुक्त महोदय जी ने  *स्वच्छ हिमाचल अभियान* के तहत समस्त गाँववासियो को अपने-2 घर के आस पास साफ सफाई रखने के लिए सभी को जागरूक किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें