फ़ॉलोअर

बुधवार, 25 अगस्त 2021

भारतीय जनता मजदूर संघ के उपाध्यक्ष से मिला जलरक्षक महासंघ

 *भारतीय जनता मजदूर संघ के उपाध्यक्ष से मिला जलरक्षक महासंघ*





रिवालसर ललित चौहान BHK NEWS 25 aug

  जलरक्षक महासंघ का प्रतिनिधि मंडल कुलदीप नेगी उपाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ से मिला और उन्हें अपनी मांगों का पत्र सौंपा और उन्होंने कहा कि जल्द ही वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पास जलरक्षको की मांगों को उठाया जाएगा और उन्होंने कहा कि आपकी मांगें जायज है और हम जलरक्षको के साथ है ।

    जलरक्षक और पैरा फिटर पंम्प ऑपरेटर की मांग है कि उन्हें आठ साल बाद अनुबंध में लिया जाए और उनके कार्य को देखते हुए उनका वेतन भी बढ़ाया जाए सभी की तरह उन्हें भी अवकाश दिया जाए ।।

 ज्वालु राम ,खुबराम , अजीत कुमार, पुष्प राज , कमलेश, घनश्याम ,बिधी चंद ,सुनील कुमार प्रितम,लतु, ललित कुमार, जगु  का कहना है कि जल्द से जल्द हमारे लिए सरकार ठोस नीति बनाए जिससे हमारा भविष्य बन सकें ।।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें