फ़ॉलोअर

मंगलवार, 3 अगस्त 2021

*बारिश और तूफान के कारण ऊपरी बल्ह में मक्की की फसल बर्बाद किसानों के चेहरे मुरझाए

 *बारिश और तूफान के कारण ऊपरी बल्ह में मक्की की फसल बर्बाद किसानों के चेहरे मुरझाए*




     मानसून की बारिश और साथ में तूफान हो तो नुक्सान तो होना ही है यही बात ऊपरी बल्ह के रिवालसर, रियुर , मंजहल्ली सर धार , कलखर , दुर्गापुर के आसपास किसानों के साथ हो गई मक्की की फसल पुरी तरह बर्बाद हो गई ।



 बारिश और तूफान इतना तेज था कि पुरी फसल जमीन में सो गई और पुरी तरह तबाह हो गई जिससे किसानों के चेहरे मुरझाए हुए हैं और प्रसासन से मांग करते हैं कि किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए ताकि किसान फसल में लगी लागत से कुछ राहत मिल सके ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें