*गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से पीएम बोले- दिवाली तक दिया जाएगा मुफ्त राशन*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के लाभार्थियों से बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों को हताश होने की जरूरत नहीं है। कोरोना काल में गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है और दीवाली तक लाभार्थियों को इसका लाभ मिलता रहेगा। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में पलायन करने वाले मजदूरों को भी इस योजना का लाभ मिला है। देश के लोगों को भूखा सोने नहीं दिया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाभार्थियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में खाद्य भंडार तो जरूर बढ़े, लेकिन कुपोषण में कमी नहीं आई। हालांकि, इस योजना से हमारी सरकार ने करोड़ों फर्जी लाभार्थियों को बाहर किया और आज उचित लोगों को योजना का लाभ मिल रहा है इससे पहले पीएम मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर खुद ही जानकारी दीं। पीएम मोदी ने कहा, “3 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे, गुजरात में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत करूंगा। उनके विचारों और अनुभवों को सुनना अद्भुत होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें