वैटनरी प्रशिक्षण केंद्र चलाएगी मन्त्री की पुत्री!पार्षद बनने के तीन महीने में ही अपने लिए कर लिया स्थाई आमदनी का इंतज़ाम!
मन्त्री परिवार सरकार की छत्रछाया में संसाधनों पर कर रहा है कब्ज़ा-भूपेंद्र सिंह
धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक व वर्तमान सरकार में सबसे वरिष्ठ मन्त्री महेंद्र सिंह की पुत्री बन्दना गुलेरिया की अध्यक्षता वाली गैर सरकारी आदर्शनी वेल्फेयर सोसयटी को धर्मपुर के सरौन गांव में वैटनरी फर्मशीस्ट प्रशिक्षण केंद्र चलाने की अनुमति मिली है और उसका उदघाटन गत दिनों जलशक्ति मन्त्री ने किया है।ये प्रशिक्षण केंद्र सरौन-अवाहदेवी चौक पर एक निजि मकान में स्थापित किया गया है। पूर्व जिला पार्षद व माकपा नेता भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मन्त्री की बेटी ने छह महीने पहले ज़िला परिषद का चुनाव जनता की सेवा करने के नाम पर जीता था और युवाओं को रोज़गार देने के झूठे वादे भी किये थे। लेकिन जीतने के बाद सबसे पहले अपने लिए धन इकठ्ठा करने का साधन उपलब्ध किया है जिससे ये बात स्पष्ट हो गई है कि सेवा जनता की नहीं बल्कि सबसे पहले स्वयं की करने का इंतज़ाम किया है। जिसमें अब एक प्रशिक्षु से तीन-चार लाख रुपये सालाना फ़ीस बसूली जाएगी और जनता की सेवा के बजाये अपनी व अपने परिवार की सेवा की जाएगी।उन्होंने ये भी आरोप लगाया है कि मन्त्री के बेटी ने सरकारी पैसा ऐंठने के लिए एक आदर्शनी वेल्फेयर सोसायटी गठित की है जिसकी व अध्यक्षा हैं और इस संस्था के नाम पर वर्त्तमान भाजपा सरकार ने गत चार साल में लाखों रुपए के प्रोजेक्ट स्वीकृत किये हैं। जिनमें महिलाओं के कौशल विकास के प्रशिक्षण के लिए भी गत वर्ष सरकार से सहायता राशी हासिल की थी लेक़िन उसकी अदायगी लाभार्थियों को नहीँ हुई है।अनेकों विभागीय समारोहों के आयोजन के लिए भी इस संस्था के नाम पर सरकारी बजट लिया जाता है। अब इस प्रशिक्षण केंद्र को स्वीकृत करके मन्त्री ने अपनी बेटी को उम्र भर पैसा कमाने का माध्य्म उपलब्ध करवा दिया है।इससे ऐसा लगता है कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में ये ही परिवार सबसे ज्यादा गरीब है जिसे वर्तमान भाजपा सरकार हर प्रकार की सहायता दे रही है।भूपेंद्र सिंह ने कहा कि धर्मपुर में क्रशर और जे सी बी मन्त्री के बेटे के हैं मनाली में करोड़ों का होटल पत्नी के नाम है।करसोग में सैंकड़ों बीघा जमीन पर बगीचे भी इसी परिवार का है।दामाद और चाचे-भतीज़ों के पास करोड़ो रुपये के ठेके हैं और सम्पतियाँ पिछले चार साल में इकठ्ठी कर ली है। मन्त्री के सरंक्षण में जलशक्ति विभाग में कार्यरत कंपनी व ठेकेदार तथा लोक निर्माण विभाग के दर्जनों ठेकेदारों के माध्यम से भी बड़े पैमाने पर धन इकठ्ठा किया जा रहा है जिनके बल पर सभी प्रकार के खर्चे किये जाते हैं।भूपेंद्र सिंह ने आरोप की चुनावों के समय मन्त्री की बेटी ने मनरेगा मज़दूरों को वाशिंग मशीनें व अन्य सामान जीतने के एक सप्ताह में जारी करने और फ्री में कल्याण बोर्ड के फ़ार्म भरने का झांसा दिया था लेक़िन अब उसने दो तीन ठेकेदारों को इसके लिए लगाया है जिन्हें ये फ़ार्म भरने की एब्ज में ठेके व गाड़ियां उपलब्ध कराई गई है और मशीनों के बदले अब एक लिफलेट छाप कर बांट कर जिमेवारी पूरी की जा रही है।चुनाव जीतने के लिए युवक मंडलों और महिला मंडलों को कई तरह के प्रलोभन दिये थे।भूपेंद्र सिंह ने कहा कि धर्मपुर में जनतंत्र के बजाये परिवार तन्त्र क़ायम हैं और सभी प्रकार की सम्पतियाँ भी इसी परिवार के पास इकठ्ठा हो रही है जो बहुत बहुत ही चिंता और सोचने का विषय है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें