फ़ॉलोअर

मंगलवार, 3 अगस्त 2021

सीटू मज़दूर संगठन की मंडी ज़िला ने सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉ. कश्मीर सिंह ठाकुर पर हुये जानलेवा हमले की कड़ी निंदा की है।

 सीटू मज़दूर संगठन की मंडी ज़िला ने सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉ. कश्मीर सिंह ठाकुर पर हुये जानलेवा हमले की कड़ी निंदा की है।

सीटू के ज़िला प्रधान भूपेंद्र सिंह व महासचिव राजेश शर्मा द्धारा आज मीडिया में जारी प्रेम ब्यान के माध्यम से पुलिस प्रशासन से डॉ. कश्मीर ठाकुर को पुलिस सुरक्षा प्रदान करने और हमला करने वाले गुंडे को हिरासत में लेने की मांग की है। भूपेंद्र सिंह ने बताया कि डॉ. कश्मीर ठाकुर ने पुलिस अधीक्षक हमीरपुर को दिये शिकायत पत्र के माध्य्म से आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है।जिसके तहत हमीरपुर जिला के अणुकलां निवासी अनिल मनकोटिया ने 30 जुलाई की सुबह उन पर अपनी कार चढ़ा कर उन्हें जान से मारने की कोशिश की थी जिसमें वे बाल बा ल बच गए थे। आरोपी अनिल मनकोटिया ने इसी तरह की कोशिश 29 जून को भी कर चुका है जिसे उन्होंने नज़रअंदाज़ कर दिया था।भूपेंद्र सिंह ने कहा कि संगठन विरोधी गतिविधियों और गुंडागर्दी व अभद्रतापूर्ण व्यबहार के चलते उसे संगठन से निष्कासित कर दिया गया था। इसी के चलते आरोपी बार-बार इस तरह की हरकतें कर रहा है।सीटू ज़िला कमेटी ने पुलिस महानिदेशक हिमाचल प्रदेश से मामले की गम्भीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ  सख्त कार्रवाई करने की मांग की है और डॉ. कश्मीर ठाकुर को उचित पुलिस सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।

भूपेंद्र सिंह

ज़िला प्रधान सीटू, मंडी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें