फ़ॉलोअर

रविवार, 8 अगस्त 2021

एक्सीलैसी वुशू केन्द्र कंसा चौक में श्री जय राम ठाकुर जी माननीय मुख्यमंत्री जी का हिमाचल प्रदेश वुशू संघ व वुशू अकादमी हिमाचल द्वारा जोरदार अभिनन्दन व स्वागत किया गया

एक्सीलैसी वुशू केन्द्र कंसा चौक में श्री जय राम ठाकुर जी माननीय मुख्यमंत्री जी का हिमाचल प्रदेश वुशू संघ व वुशू अकादमी हिमाचल द्वारा जोरदार अभिनन्दन व स्वागत किया गया 






 आज दिनांक 08.08.2021 को एक्सीलैसी वुशू केन्द्र कंसा चौक में श्री जय राम ठाकुर जी माननीय मुख्यमंत्री जी का हिमाचल प्रदेश वुशू संघ व वुशू अकादमी हिमाचल द्वारा जोरदार अभिनन्दन व स्वागत किया गया 

इसमे छोट छोटे बच्चों खिलाड़ियों ने माननीय मुख्यमंत्री जी को समृति चिन्ह दे कर समानित किया तथा मुख्यमंत्री जी के आगमन पर समस्त खिलाड़ी गदगद हुए  माननीय मुख्यमंत्री जी ने एक्सीलैसी वुशू केन्द्र द्वारा की गई मांगो को पूर्ण करने का आश्वासन दिया । वुशू केन्द्र पर मुख्यमंत्री जी के आगमन पर समस्त खिलाड़ी व वुशू कार्याकारिणी गदगद हुए और उनका आभार व्यक्त किया ।



इस मौके पर श्री निहाल चंद, चेयरमैन मिल्क फैडरेशन हिमाचल , श्री इन्द्र सिंह गांधी माननीय लोकप्रिय बल्ह विधायक , श्री पाल वर्मा अध्यक्ष जिला परिषद मंडी, श्री पी. एन. आजाद महासचिव, हिमाचल प्रदेश वुशू संघ , श्री हेम राज कार्यलय सचिव, श्री पूर्ण चंद कोषाध्यक्ष, श्री खेम सिंह, जिला महासचिव, मनी राम चौहान, रमेश कुमार संयुक्त सचिव, कैप्टन विजय सिंह, प्रधान ग्राम पंचायत चंडयाल, श्री अमी चंद, वुशू कोच श्री चेत राम, श्री भूप चंद, श्री दुर्गा दत, श्री काकु, श्री  सोनु , इत्यादि समस्त अभिभावक, समस्त पदाधिकारियो ने इस समारोह में भाग लिया।

और हिमाचल प्रदेश वुशू संघ ने माननीय मुख्यमंत्री जी ने निवेदन किया कि एक्सीलैसी वुशू केन्द्र कंसा चौक जिला मंडी जो की भारतीय खेल प्राधिकरण से स्वीकृत हैं । हिमाचल प्रदेश सरकार से निवेदन है कि श्री अनुराग ठाकुर जी माननीय केन्द्रीय सूचना प्रसारण एवं युवा सेवाएं व खेल मंत्री से इस केन्द्र को आरम्भ करने के लिए शीघ्र अतिशीघ्र पत्राचार करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें