फ़ॉलोअर

रविवार, 22 अगस्त 2021

इस रक्षाबंधन पर भी पीस मील भाईयो की यारी " छठे दिन भी हड़ताल जारी

इस रक्षाबंधन पर भी पीस मील भाईयो की यारी " छठे दिन भी हड़ताल जारी




आज हट ताल का छ्ठा दिन है पर अब तक सरकार और निगम  प्रबंधक ने इन कर्मचारियों के बारे में कोई भी कदम नहीं उठाया है इन कर्मचारियों का पीछे कई सालों से बहुत शोषण हो रहा है उप प्रधान हरीश सैनी का कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं होती तब तक पीछे नहीं हटेंगे इन कमचारियों की एक ही मांग है कि पांच और छह साल की पॉलिसी बहाल करो इस पॉलिसी के तहत पहले भी 410 पिस मिल अनुबंध के आने के बाद रेगुलर हो गए है पर 2017 के बाद इस पोलसी को बंद कर दिया गया ये मांग कर रहे है इस पोलसी को बहाल कर करे और इनको जल्दी से अनुबंध पे करे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें