*सैकड़ों अभ्यर्थियों ने दी स्टाफ नर्स और जेओए अकाउंट्स की परीक्षा*
प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि स्टाफ नर्स और जेओए अकाउंट्स की लिखित परीक्षा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में सुबह व शाम के सत्र में रविवार को हुई।
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने रविवार को स्टाफ नर्स और जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया। स्टाफ नर्स पोस्ट कोड 892 के पदों के लिए 11521 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। परीक्षा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में 59 परीक्षा केंद्रों में सुबह 10 से 12 बजे तक हुई। जूनियर ऑफिस असिस्टेंट अकाउंट्स पोस्ट कोड 886 के पदों के लिए 10869 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें