फ़ॉलोअर

मंगलवार, 24 अगस्त 2021

JCC में की बैठक में उठाई जाएगी जलरक्षक , पैरा फिटर , पैरा पंम्प ऑपरेटर की मांग

 🚩🚩 *बात हिमाचल की* 🚩🚩

*JCC में की बैठक में उठाई जाएगी जलरक्षक , पैरा फिटर , पैरा पंम्प ऑपरेटर की मांग*


रिवालसर ललित चौहान



 

जलरक्षक महासंघ सदस्य अपनी मांगों को लेकर JCC महामंत्री राजेश शर्मा से मिला  और उन्हें अपना मांग पत्र सौंपा ।

    जिस उन्होंने कहा की आगामी JCC की बैठक में आपकी मांगों को उठाया जाएगा ।

 जलरक्षक महासंघ कई सालों से अपनी मांगों को लेकर हर जगह दरवाजा खटखटा रहा है पर सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है ।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें