*PM-KISAN कल नौ अगस्त को पीएम मोदी किसानों के खाते में भेजेंगे 2000 रुपये, ऐसे चेक कर सकते हैं अपना नाम*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत किसानों को अगली किस्त कल सोमवार यानी 9 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जारी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में इसकी सूचना दी गई है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि इससे 9.75 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को 19,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी। इस दौरान पीएम मोदी किसानों के साथ बातचीत भी करेंगे और राष्ट्र को भी संबोधित करेंगे। बता दें कि पीएम-किसान योजना के तहत किसान परिवारों को 6000 रुपये प्रति वर्ष दिए जाते हैं। ये 2000 रुपये की तीन समान किश्तों में सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जाते हैं। इस योजना के जरिए अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसान परिवारों को भेजी जा चुकी है। नाम चेक करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट *https://pmkisan.gov.in* पर जाएं होमपेज पर ऑप्शन पर जाएं सेक्शन के भीतर के ऑप्शन पर क्लिक करें ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करें इसके बाद आप Get Report पर क्लिक करें इसके बाद लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते
Great work by Modi ji
जवाब देंहटाएं