फ़ॉलोअर

गुरुवार, 23 सितंबर 2021

एयरपोर्ट के एकतरफ़ा फैसले के खिलाफ, विधायक (बल्ह) के घर बाहर धरना एवं प्रदर्शन किया जायेगा :बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति

एयरपोर्ट के एकतरफ़ा  फैसले के खिलाफ, विधायक (बल्ह) के घर बाहर धरना एवं प्रदर्शन किया जायेगा :बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति


BHK NEWS Mandi

Lalit Chauhan

 10 नवम्बर 2021 को एयरपोर्ट के एकतरफ़ा  फैसले के खिलाफ, विधायक (बल्ह) के घर बाहर धरना एवं प्रदर्शन किया जायेगा :बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति

आज दिंनाक 23 सितम्बर  को बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति, जोगिन्दर वालिया  अध्यक्षता में नेरचोक को प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि कि हमने मुख्यमंत्री से मिलने के लिए बार-बार समय मांगा लेकिन हमें समय नहीं दिया जा रहा है, सथानीय बिधायक,  बल्ह ब जिलाधीश मण्डी के माध्यम से भी गुहार लगाई परन्तु  बल्ह में प्रस्तावित हवाई अड्डे की जद में आने वाले किसानों को विश्वास में ना लेकर मुख्यमंत्री श्री जयराम एकतरफा चल रहे हैं। 

सचिव, श्री नन्द लाल वर्मा ने कहा कि 20 सितम्बर को मुख्यमंत्री दूवारा बल्ह (गागल) में दिए गए बयान का  खंडन करते हुए कहा कि    एक तरफ मुख्यमंत्री मान रहे है  कि बल्ह कि जमीन बहुत उपजाऊ है और इसे मिनी पंजाब कहा जाता है किसान अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे है दूसरी तरफ हेरानी कि बात कि  है कि जयराम ठाकुर बल्ह के  किसानों को पूरी तरह से उजाड़ना चाहते है और एकतरफा चल रहे हैं कि ड्रीम प्रोजेक्ट को हर हाल में पूरा किया जायेगा, और  मुख्यमंत्री कह रहे है कि उचित मुआबजा और विस्थापितों को स्थापित करने का पर्यास,  करेगी, हम पूछना चाहते है कि आज तक व्यास भाखड़ा, पोंग डैम, कोल डैम के कितने विस्थापितों को राज्यस्थान में वसाया जा चूका है किसान अभी तक विस्थापन का दंश झेल रहे है और फोरलेन मे अभी तक भूमि अधिगहरण कानून, 2013  व चार गुना मुआबजा नहीं लागु कर पाई है ,  

Video हमारे YouTube Channel पर उपलब्ध है bhk news himachal



उपप्रधान श्री प्रेम चौधरी के कहा कि मुख्यमंत्री  ओ एल एस सर्वे  को झुठला रहे उनके अनुसार यहाँ पर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया  जायेगा परन्तु ओ एल एस के अनुसार केवल 2150 मीटर,व 72 सीटर छोटा हवाई जहाज के लिए ही उचित है और अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए 3150 मीटर हवाई पट्टी बनानी है तो सुंदर नगर की पहाड़िया (बंदली धार)  500 मीटर काटनी पड़ेगी जो की कभी भी संभव नहीं है और लीडार सर्वे ने 327 वर्ग किलोमीटर का एरिया का सर्वे किया है अभी तक क्लियर नहीं कहा और कितना बनेगा,  मुख्यमंत्री का यह कहना कि जल्दी ही प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन करंगे जो कि एक बचकाना वयानबाजी कि गई है अभी तक परियोजना प्रारूप, सामाजिक व  पर्यावरण अलांकन एवं इकनोमिक फिसिबिलिटी व भूमि अधिगहरण जैसी परक्रिया नहीं हो पाई है तब तक कैसे उद्घाटन हो जायेगा ???  


 समिति के सह सचिब, श्री गुलाम रसूल  ने कहा कि समिति ने  यह फैसला किया है की सयुंकत किसान मोर्चा के आह्वान पर  27 सितम्बर को एस डी एम बल्ह के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन व प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा। इसके इलाबा फैसला लिया गया है कि अगर 9  नवम्बर तक मुख्यमंत्री ने मिलने का समय नहीं दिया तो 10 नवम्बर को सथानीय विधायक के घर के बाहर धरना एवं प्रदर्शन किया जायेगा 

जारीकर्ता

नन्द लाल वर्मा

सचिव,बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति

9418482202



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें