आज रिवालसर में मिला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से जलरक्षक संघ
BHK NEWS Mandi ललित चौहान
आज जब मुख्यमंत्री रिवालसर आए तो उनसे मिलने जलरक्षक पैरा फिटर पैरा पंम्प ऑपरेटर अपना दर्द बताने पहुंचे ।
जलरक्षक संघ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष ज्वालु राम की अगुवाई में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिले और उन्हें अपना मांग पत्र सौंपा जिसमें जलरक्षक पैरा फिटर पैरा पंम्प ऑपरेटरों की मुख्य मांग हमें आठ साल के कार्यकाल के बाद नियमित किया जाए और हमारा वेतन बढ़ाया जाए।
जलरक्षक का कहना है कि हमने करोना काल में भी बिना अवकाश के अपनी सेवा दी है और सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है । जलरक्षको को जो भी वेतन दिया जाता है वह भी तीन या चार महीने बाद दिया जाता है जलरक्षक संघ चाहता है उन्हें वेतन हर माह की सात तारीख तक मिल जाना चाहिए ।।
बहां मौजूद रहे जलरक्षक संघ के सदस्य ज्वालु राम अध्यक्ष , सलाहकार पुष्प राज नाचन अध्यक्ष घनश्याम उपाध्यक्ष भुपेंद्र कुमार गोपालपुर से बीधी चंद , खेम चंद , अजीत कुमार , हरिश , कर्म चंद , विकु , हेमंत कुमार , सुरेश कुमार , लक्ष्मी चन्द करण कौण्डल , भीम सिंह ,केवल चंद , योगराज , नरेंद्र कुमार , जगु , कमलु आदि मौजूद रहे ।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें