जयराम सरकार को इस बारे में फैसला लेना होगा कि क्या बो 2013 के कानून को (चार गुना मुआबजा हेतु) हिमाचल प्रदेश में लागु करना चाहती हे या नहीं : भूमि अधिगहरण प्रभाबित मंच
BHK news Lalit Chauhan मंडी 18 अक्टूबर 2021
जयराम सरकार को इस बारे में फैसला लेना होगा कि क्या बो 2013 के कानून को (चार गुना मुआबजा हेतु) हिमाचल प्रदेश में लागु करना चाहती हे या नहीं : भूमि अधिगहरण प्रभाबित न
भूमि अधिगहरण प्रभाबित मंच के अध्यक्ष श्री बी आर कोंडल ने पिछले कल फोरलेन, कुल्लू इकाई दुवारा दिए गए वयान पर अपनी प्रतिक्रिया वयक्त करते हुए कहा कि भाजपा के उमीदवार का यह कहना कि बे भूमि अधिग्रहण कानून को लागु करने बारे संसद में उठाएंगे जबकि संसद इस कानून को पहले ही केंद्र की मोदी सरकार 2015 में पास कर चुकी हे जिसमे चार गुना मुआबजा कि बात की गई हे और राज्य सरकार ने इसे 2 अप्रैल 2015 से फैक्टर 1 (दो गुना मुआबजा) लागु किया गया हे और अब पुराने सर्कुलर को निरस्त किये बिना हिमाचल सरकार किसानो को राहत नहीं दे सकती और जयराम सरकार को इस बारे में फैसला लेना होगा कि क्या बो 2013 के कानून को (चार गुना मुआबजा हेतु) हिमाचल प्रदेश में लागु करना चाहती हे या नहीं और उसके बारे में पिछले 4 साल से कैबिनेट सब कमेटी कि कई बार बैठके होने के बाबजूद कोई भी फैसला नहीं ले पाई हे उलटे एक नई सब कमेटी का गठन कर दिया गया हे जिसकी अभी तक कोई भी बैठक नहीं हो पाई हे उलटे चार साल से कानून को हिमाचल में लागु नहीं कर रही हे और न इसे लागु करने कि इच्छा रखती हे और आम जनता को गुमराह कर रही हे I
सयोंजक जोगिन्दर वालिया ने कहा कि यह कहना कि सरकल रेट सही दिए गए हे जो सरासर गलत हे उलटे 2018 में जो सरकल रेट थे उनको 2021 में 60% पुरे प्रदेश में कम कर दिया गया हे, मंडी (बल्ह) में सरकल रेट बर्ष 2018 में 60 लाख बीघा थे उनको अब 2021 में 11.50 लाख बीघा के दिया गया हे I
उपरोक्त मुद्दों को लेकर भूमि अधिगहरण प्रभाबित मंच हिमाचल प्रदेश 22 अक्टूबर को 6 जिलों के किसान मंडी में इकठे होकर सरकार को चेताबनी देना चाहते हे कि बो हिमाचल में भूमि अधिग्रहण कानून को जल्दी से लागु करे ताकि किसानो को उचित मुआबजा मिल सके अन्यथा प्रदेश के किसान सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने पर मजबूर हो जायेंगे I भूमि अधिगहरण प्रभाबित मंच आम लोगों से अह्बान करता हे कि बो 22 अक्टूबर कि रैली में बड-चढ़ कर हिस्सा ले ताकि जयराम सरकार को चार गुना मुआबजा देने पर मजबूर किया जा सके I
सयोंजक अध्यक्ष
जोगिन्दर वालिया बेली राम कौंडल
7018390029 8219543112
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें