फोरलेन प्रभावित किसान संघ की मीटिंग आज टकोली टोल प्लाजा में नरेश कुमार कुकू की अध्यक्षता में हुई जिसमें मुख्यातिथि के रूप में भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच के राज्य अध्यक्ष बीआर कोंडल जी, सयोजक जोगिंदर वालिया जी उपस्थित रहे
BHK NEWS Mandi Yadvinder Kumar
फोरलेन प्रभावित किसान संघ की मीटिंग आज टकोली टोल प्लाजा में नरेश कुमार कुकू की अध्यक्षता में हुई जिसमें मुख्यातिथि के रूप में भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच के राज्य अध्यक्ष बीआर कोंडल जी, सयोजक जोगिंदर वालिया जी उपस्थित रहे मीटिंग का मुख्य मुद्दा 2013 भूमि अधिग्रहण कानून को लागू करने का रहा जोकि वर्तमान सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में मुख्य मुद्दे के रूप में लिखा था बीआर कोंडल जी ने अपने सयुक्त बयान में कहा कि जिस प्रकार से सरकार ने किसानों के साथ हेराफेरी करके और तोड़ मरोड़ कर 2013 के कानून को निरस्त करने में लगी हुई है इससे सरकार की मंशा साफ दिख रही है कि जयराम सरकार किसानों के हित्त में कोई भी सराहनीय निर्णय नहीं ले पा रही है इन्हीं भिन्न भिन्न मुद्दों पर आज चर्चा की गई।
युवा बिंग के अध्यक्ष प्रेम चंद ने कहा कि सरकार का कार्यकाल आज चार साल पूरा होने वाला है लेकिन कोई एक भी एक घोषणा कर का मुद्दा हल नहीं कर पाई है इसी को देखते हुए आज मीटिंग में सर्वसहमिति से प्रस्ताव पास किया गया कि 22 अक्टूबर को मंडी में होने वाला राज्यस्तरीय धरना प्रदर्शन जो कि भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच के बैनर तले आयोजन किया जा रहा है उसमे सभी प्रभावित बढ़ चढ़ भाग लेंगे तथा सरकार को 2013 कानून लागू करने पर मजबूर करेंगे मीटिंग में जोगिंदर वालिया, बीआर कोंडल, नरेश कुमार कुकू, बंसी ठाकुर, लाल चंद शर्मा और 100 से ज्यादा प्रभावित किसान शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें