बुधवार, 10 नवंबर 2021

अखिल भारतीय विधार्थी परिषद द्वारा चंबा में नव कार्यकारिणी का गठन किया गया महाविद्यालय में पुरानी इकाई को इकाई अध्यक्ष लेख राज वर्मा द्वारा भंग करके नई इकाई का गठन किया गया इस मौके पर जिला संगठन मंत्री शशि शंकर जी विशेष रूप से उपस्थित रहे



अखिल भारतीय विधार्थी परिषद द्वारा चंबा में नव कार्यकारिणी का गठन किया गया  महाविद्यालय में पुरानी इकाई को   इकाई अध्यक्ष लेख राज वर्मा   द्वारा भंग करके नई इकाई का गठन किया गया  इस मौके पर जिला संगठन मंत्री शशि शंकर जी विशेष रूप से उपस्थित रहे 



BHK NEWS Chamba Yadvinder

अखिल भारतीय विधार्थी परिषद द्वारा चंबा में नव कार्यकारिणी का गठन किया गया  महाविद्यालय में पुरानी इकाई को   इकाई अध्यक्ष लेख राज वर्मा   द्वारा भंग करके नई इकाई का गठन किया गया  इस मौके पर जिला संगठन मंत्री शशि शंकर जी विशेष रूप से उपस्थित रहे जिला संगठन मंत्री शशि शंकर का कहना है कि भारत युवाओं का देश है और युवा की भूमिका इस देश में बहुत महत्वपूर्ण है भारत विश्व की सबसे प्राचीन संस्कृति वाला देश है और इसे बचाए रखना हमारा मौलिक कर्तव्य है उन्होंने बताया कि कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही युवाओं को एक अच्छी दिशा देने का काम कर रहा है और युवाओं में शिक्षा जीवन के लिए जीवन वतन के लिए यह भाव विकसित कर रहा है  विद्यार्थी परिषद ने करोना काल में भी समाज की सहायता के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जहां भी कोई समस्या उत्पन्न होती है वहां विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता निरंतर कार्य करने के लिए अग्रसर रहता है l चुनाव अधिकारी जिला एसएफडी संयोजक की ढाल सिंह  द्वारा नव कार्यकारिणी का गठन करते हुए इकाई अध्यक्ष  जोगिंदर शर्मा और इकाई सचिव प्रवीण  को बनाया गया इकाई उपाध्यक्ष विनोद ठाकुर,  संजय ठाकुर, रमेश, काजल शर्मा,  जिया राणा, मोनिका,  रविन्द्र,इकाई सह सचिव ,  इशबर सिंह,विकाश आर्य, लेखराज, अभिषेक,नीलम, अनिल, पामेश, इकाई सोशल मीडिया  मुकेश शर्मा,  सह सोशल मीडिया प्रमुख,  अमित, नजू , प्रिंट मीडिया प्रमुख, मोहित  भारद्वाज, सह प्रमुख,जागृति,  बीए प्रमुख , अरविंद, बीए सह प्रमुख  , शुभम, कारणजीत, प्रेरणा, ज्योति, बीकॉम प्रमुख  धीरज , सह  प्रमुख अंजली , इकाई बीएससी प्रमुख  हितेश,  सह प्रमुख , , विकास, एनएसएस प्रमुख, सिमरन,एनएसएस सह प्रमुख शिवानी, कनु,महक,  खेल प्रमुख  प्रदीप, सह प्रमुख  रखुबीर,अनीता, धीरेन्द्र, इकाई एस एफ डी प्रमुख जतिन ठाकुर,sfd इकाई सह संयोजक,साहिल,ममता, जीनत,s.f.s. संयोजक , अंशुल ,  एसएफएस सह संयोजक, बबीता, मुस्कान, राष्ट्रीय कला मंच संयोजक अंजलि, और सह संयोजक अभिषेक भारद्वाज, मोहित भारद्वाज , पलवी, , छात्र उद्घोष संयोजक, जिवेश,  सह संयोजक, संजीव, निशांत,युगल,  कोषाध्यक्ष,  राहुल,  सह कोषाध्यक्ष, शुभम, अजय, रक्त बैंक प्रमुख, पम्मी,सह रक्त बैंक प्रमुख, निशा, भुभनेश, दीपक , इकाई जनजाति प्रमुख , मनदीप शर्मा ,सह जनजातीय संयोजक, कमलेश, पमेश , इकाई छात्रा प्रमुख, मनीषा,सह छात्रा प्रमुख , डिंपल,अंकिता, तमना, विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में कामिनी, लेखराज, Anjali, लकी और कार्यकारिणी सदस्य के रूप में वीरेंद्र, भावना, विशाल,रोहित, धीरू, गौतम,हिम्मत,हिमांशु,हितेश, इशिता, कनु, अजू, प्रिंस,राहुल, नंदू, आदि कार्यकर्ताओं को दायित्व दिए गए ।




         

इकाई अध्यक्ष

जोगिंदर शर्मा

इकाई मंत्री

परवीन 

चंबा महाविद्यालय



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें