भारत की जनवादी नौजवान सभा की मंडी इकाई ने आज नौजवान सभा की स्थापना दिवस पर झंडारोहण और सेमिनार का आयोजन किया गया
BHK NEWS Mandi
भारत की जनवादी नौजवान सभा की मंडी इकाई ने आज नौजवान सभा की स्थापना दिवस पर झंडारोहण और सेमिनार का आयोजन किया गया इसमें मुख्य वक्ता नौजवान सभा के जिला सचिव सुरेश सरवाल रहे। उन्होंने कहा कि आज से ठीक 41 वर्ष पूर्व नौजवान सभा की स्थापना जालंधर में हुई थी। उस सम्मेलन का मुख्य नारा सबको शिक्षा सबको रोजगार सुनिश्चित करना था और अपनी स्थापना से लेकर नौजवान सभा हमेशा ही नौजवानों की एकता, अखंडता व भाईचारा की बातें करती रही है। देश में अलग-अलग समय पर सांप्रदायिकता, जातिवाद व क्षेत्रवाद के नारे के खिलाफ भी नौजवान सभा ने डटकर मुकाबला किया है। आज देश में जिस प्रकार के सपने आजादी के आंदोलन में नौजवानों ने देखे थे मौजूदा सरकार उन सपनों को पूरा करने के बजाए नौजवानों को बेरोजगारी, नशा और अज्ञानता की तरफ डाल रही हैं। आज देश में नौजवान बेरोजगारी की मार झेल रहा है। शिक्षा में भी छात्रों की भागीदारी कम हुई है। इसके पीछे मुख्य कारण सरकारों का शिक्षा पर खर्चा कम करना और नौकरियों के अवसरों को कम करके ठेका ,आउट सोर्स नीति को लागू करना है। देश में नौजवानों को नौकरी ना देने के बजाय उन्हें जाति,धर्म और क्षेत्र के नाम पर बांटने की कोशिश की जा रही है। इस स्थापना दिवस पर नौजवान सभा प्रण ले रही है कि देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और शिक्षा के स्तर में हो रही गिरावट के खिलाफ एक मजबूत लड़ाई पूरे देश में लड़ेगी। मंडी में भी सरकारों की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ नौजवान सभा हमेशा संघर्षरत रहीं है। इस अवसर पर नौजवान सभा सदर के अध्यक्ष वेद प्रकाश, अनिल, रवि, भूपेंद्र, इंदु, गोपेंद्र व हरीश जी ने हिस्सा लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें