रविवार, 14 नवंबर 2021

सामान्य वर्ग संयुक्त मंच हिमाचल प्रदेश की प्रदेश एवं स्थानीय जिला मंडी की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन

 सामान्य वर्ग संयुक्त मंच हिमाचल प्रदेश की प्रदेश एवं स्थानीय जिला मंडी की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन 



BHK NEWS Nerchowk

सामान्य वर्ग संयुक्त मंच हिमाचल प्रदेश की प्रदेश एवं स्थानीय जिला मंडी की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन दिनांक 13.11.2021को होटल बैसिलियो ग्रैंड सुंदर नगर में के एस जम्वाल प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में प्रदेश युवा प्रभारी जितेंद्र राजपूत विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बैठक में सर्वप्रथम संयुक्त मंच के सभी सदस्यों का हाल ही के मंडी के लोकसभा व न अन्य विधानसभा उपचुनावों में संयुक्त मंच की प्रदेश स्तरीय काल के अनुरूप विरोध स्वरूप नोटा का उपयोग करने का धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया। बैठक में सर्वसम्मति से सभी राजनीतिक दलों को आगाह किया कि यदि सरकार संयुक्त मंच की स्वर्ण आयोग के गठन की मुख्य मांग तथा अन्य चीर लंबित समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं करती है तो 2022 के आने वाले विधानसभा चुनावों में भी विरोध स्वरूप इसी प्रकार नोटा का प्रयोग करेंगे या उन्ही उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे जो हमारी समस्याओं के समाधान हेतु हमारे साथ खड़ा होने का वादा करेगा। ताकि विधानसभा और लोकसभा में कोई ना कोई जनप्रतिनिधि सामान्य वर्ग के लोगों के साथ हो रही अनदेखी के ऊपर हमारे पक्ष में आवाज उठा कर हमारी आने वाली युवा पीढ़ियों को और प्रताड़ित करने से बचा सके।

बैठक मे सांसद निधि के माध्यम से करीब 25 लाख रूपये से खरीदी गई वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की भव्य मूर्ति को पिछले 2 वर्षों से पीडब्ल्यूडी विभाग मंडी के जंक स्टोर में  धूल फाँकने के लिए रखने की भी कड़ी निंदा की और जिलाधीश महोदय से इसे चिह्नित आई टी आई भवन के साथ या अन्य किसी suitable स्थान पर शीघ्र स्थापित करने का आग्रह किया। 

बैठक में प्रस्ताव पारित कर सभी सामान्य वर्ग के सदस्यों को आगामी 16 तारीख को सुबह 11:00 बजे मंडी के आईटीआई चौक से डीसी ऑफिस तक प्रस्तावित मार्च में भारी से भारी संख्या में एकत्रित होने का भी आग्रह किया गया। 

बैठक को संबोधित करते हुए के एस जम्वाल प्रदेश अध्यक्ष तथा युवा प्रभारी जितेंद्र राजपूत ने विशेष रुप से सामान्य वर्ग के सभी संगठनों से ग्राम स्तर तक लोगों को इकाइयां गठित करके अपनी सामान्य वर्ग के साथ हो रही अनदेखी के ऊपर जागरूक करने का आग्रह किया और सभी इकाई प्रतिनिधियों से जब भी कोई राजनेता, मंत्री या मुख्यमंत्री उनके क्षेत्र में आता है तो उन्हें  सामान्य वर्ग समाज की अनदेखी के बारे में उनसे जवाब मांगे  अन्यथा उन्हें विरोध के लिए तैयार रहने के लिए यथावत  चेतावनी दे। 

सामान्य वर्ग संयुक्त मंच की चीर लंबित समस्याएं:

1. माननीय मुख्यमंत्री द्वारा आश्वासन के अनुरूप सामान्य वर्ग के लिए स्वर्ण आयोग का गठन

2. आरक्षण को आर्थिक आधार पर करना 

3. सामान्य वर्ग के 7% बीपीएल कोटे को sc-st की तर्ज पर बहाल करना

4. बाहरी राज्यों के लोगों को हिमाचल प्रदेश में सामान्य वर्ग के कोटे से बाहरी राज्यों के लोगों को हिमाचल में नौकरियां ना देने हेतु sc-st की तर्ज पर बोनाफाइड हिमाचली की कंडीशन लगाना

 5. राजपूत  तथा ब्राह्मण कल्याण  बोर्डों की बैठकों का आयोजन करना आदि आदि 

बैठक में अमर सिंह गुलेरिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रमेश राणा जिला अध्यक्ष डीके चंदेल जिला संयोजक, हेम सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष, नेत्र सिंह गुलेरिया, उप प्रधान सरिता हंडा, अहलूवालिया सभा के बालचंद वालिया, दर्शन कालिया, जितेंद्र वशिष्ठ, घनश्याम ठाकुर उप प्रधान,  नरोत्तम चंद शास्त्री, नंदलाल ठाकुर,राजन शर्मा, रिशभ राणा, यूसी चौहान, संजय चंदेल,योगेश ठाकुर,मोनू राजपूत,जोगेन्द्र ठाकुर,यतीश कटोच,दमयंती ठाकुर,अदालत सिंह ठाकुर,भीम सिंह सेन,हुक्म चन्द ठाकुर, जोगिंदर शर्मा, करम सिंह ठाकुर आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

जारी कर्ता:

के एस जम्वाल, प्रदेश अध्यक्ष

व जितेंद्र राजपूत प्रदेश युवा प्रभारी

सामान्य वर्ग संयुक्त मंच हिमाचल प्रदेश 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें