गुरुवार, 25 नवंबर 2021

तीसा में नव कार्यकारिणी का गठन किया गया महाविद्यालय में पुरानी इकाई को इकाई उपाध्यक्ष कमला द्वारा भंग करके नई इकाई का गठन किया गया

 


तीसा में नव कार्यकारिणी का गठन किया गया महाविद्यालय में पुरानी इकाई को इकाई उपाध्यक्ष कमला द्वारा भंग करके नई इकाई का गठन किया गया



अखिल भारतीय विधार्थी परिषद द्वारा राजकीय महाविद्यालय तीसा में नव कार्यकारिणी का गठन किया गया महाविद्यालय में पुरानी इकाई को इकाई उपाध्यक्ष कमला द्वारा भंग करके नई इकाई का गठन किया गया इस मौके पर जिला संगठन मंत्री शशि शंकर जी विशेष रूप से उपस्थित रहे जिला संगठन मंत्री शशि शंकर का कहना है कि भारत युवाओं का देश है और युवा की भूमिका इस देश में बहुत महत्वपूर्ण है भारत विश्व की सबसे प्राचीन संस्कृति वाला देश है और इसे बचाए रखना हमारा मौलिक कर्तव्य है उन्होंने बताया कि कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही युवाओं को एक अच्छी दिशा देने का काम कर रहा है और युवाओं में शिक्षा जीवन के लिए जीवन वतन के लिए यह भाव विकसित कर रहा है चुनाव अधिकारी पवन कुमार द्वारा नव कार्यकारिणी का गठन करते हुए इकाई अध्यक्ष मीना ठाकुर और इकाई सचिव प्रेम राज को बनाया गया इकाई उपाध्यक्ष नवीन, जितेंद्र , दिनेश, बृजलाल, गजेंद्र ,इकाई सह सचिव अनु, दर्शना , केवल ,उतम, रीना, चमन,इकाई सोशल मीडिया कविता, सह सोशल मीडिया,शालू,छात्रा प्रमुख अनामिका,सह छात्रा प्रमुख, रेखा, और रीता, खेल प्रमुख राकेश, सह प्रमुख ,सुरेंद्र, इकाई एस एफ डी सयोजक, संजीव, सह सयोजक,सुशील कुमार, इकाई s.f.s. संयोजक सुसील, सह सयोजक विक्की,राष्ट्रीय कला मंच संयोजक , डोलमा, और सह संयोजक बिंदु, छात्र उद्घोष संयोजक, मनोज, कोषाध्यक्ष, कमला, बीए प्रमुख , कौशल राज बीएससी प्रमुख ,भावना, एनसीसी प्रकाश, चंदन, प्रकाश कार्यकारिणी सदस्य सुमन बबीता शुभम आदि कार्यकर्ताओं को दायित्व दिए ! 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें