तीन किसान-विरोधी, कॉर्पोरेट-समर्थक काले कानूनों को निरस्त करने के भारत सरकार के फैसले का स्वागत करता है
भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच
BHK NEWS Mandi
यादविंदर:- भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अध्यादेश के रूप में लाए गए सभी तीन किसान-विरोधी, कॉर्पोरेट-समर्थक काले कानूनों को निरस्त करने के भारत सरकार के फैसले का स्वागत करता है और यह भारत में एक वर्ष से चल रहे किसान आंदोलन की ऐतिहासिक जीत हुई है हालांकि, इस संघर्ष में करीब 700 किसान शहीद हुए हैं। लखीमपुर खीरी हत्याकांड समेत, इन टाली जा सकने वाली मौतों के लिए केंद्र सरकार की जिद जिम्मेदार है।
भूमिअधिग्रहण प्रभावित मंच सरकार से मांग करता है की सभी कृषि उत्पादों और सभी किसानों के लिए लाभकारी मूल्य की कानूनी गारंटी दी जाए, बिजली संशोधन विधेयक व किसानो पर बनाये गये सभी केश भी वापस लिया जाए।
भूमिअधिग्रहण प्रभावित मंच, हिमाचल सरकार के मुख्यमन्त्री श्री जयराम से मांग की जाती है कि भूमिअधिग्रहण कानून 2013 जिसमे चार गुना मुआवजा, पुनर्वास व पुनरास्थापन को तुरन्त हिमाचल मे लागु किया जाए ।
जारीकर्ता
सयोंजक
जोगिन्दर बालिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें