शनिवार, 18 दिसंबर 2021

सुंदरनगर : हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने यहां अपना 15वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री राम पॉल शर्मा

 सुंदरनगर : हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने यहां अपना 15वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री राम पॉल शर्मा महाप्रबंधक (डिजाइन) थे।


BHK NEWS Himachal

उन्होंने यहां बीबीएमबी कॉलोनी स्थित कार्यालय परिसर में एचपीपीसीएल का झंडा फहराया। तत्पश्चात श्री शर्मा  ने प्रबंध निदेशक, एचपीपीसीएल का संदेश दिया और डिजाइन कार्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को संगठन के उत्थान के लिए ईमानदारी से काम करने कि शपथ दिलाई। इसके बाद हेल्थ वॉक का आयोजन किया गया ।

एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा  कि तमाम बाधाओं के बावजूद, एचपीपीसीएल ने वर्ष 2016 और 2017 में क्रमश: काशांग चरण-I (65 मेगावाट) और सैंज एचईपी (100 मेगावाट) नाम की 2 परियोजनाएं शुरू की हैं। 111 मेगावाट सावरा कुड्डू एचईपी ने भी जनवरी 2021 से उत्पादन शुरू कर दिया है। इसके अलावा ऊना जिले में स्थित 5 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना ने 07.12.2018 से ऊर्जा उत्पादन शुरू कर दिया है। । वर्तमान में शोंगटोंग करछम एचईपी और काशांग स्टेज- II एचईपी निर्माण चरण में हैं। चांजू -III एचईपी के लिए निविदाएं प्रकाशित की जा चुकी हैं और द्योथल-चांजू एचईपी की निविदाएं प्रकाशन के लिए तैयार हैं और इन दोनों परियोजनाओं पर काम जल्द ही शुरू होने की संभावना है।

इनके अलावा, थाना प्लाउन, नक्थान, सुरगानी सुंदला, चिरगांव मझगांव और रेणुकाजी बांध परियोजना जांच या मंजूरी के विभिन्न चरणों में हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 27 दिसंबर 2021 को मंडी से रेणुकाजी बांध परियोजना का शिलान्यास करेंगे। आशा है कि इनमें से कुछ परियोजनाओं पर शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। ऊना जिले में एक और सौर ऊर्जा परियोजना, अघ्लोर डीपीआर स्टेज में है।

अंत में उन्होंने कहा कि हमारे माननीय मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश के गतिशील नेतृत्व और प्रबंध निदेशक एचपीपीसीएल की अध्यक्षता में हमें निर्धारित लक्ष्यों को समय पर प्राप्त करने में सक्षम होना चाहिए।

एचपीपीसीएल स्थापना दिवस के अवसर पर क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज और कैरम बोर्ड जैसी विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।



बाइट आरपी शर्मा जीएम 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें