*अभाविप हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय इकाई नव कार्यकारणी का गठन किया गया*
*आकाश नेगी बने इकाई अध्यक्ष कमलेश कुमार बने इकाई मंत्री*
_________________________
BHK NEWS HIMACHAL
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई की नव कार्यकारिणी गठन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यकारणी गठन समारोह में विशेष उपस्थिति प्रांत मंत्री विशाल वर्मा जी, चुनाव अधिकारी के रूप में रिंकू जी, इकाई उपाध्यक्षा मनीषा शर्मा जी और पूर्व इकाई मंत्री आकाश जी उपस्थित रहे।
चुनाव अधिकारी रिंकू जी अपने वक्तव्य में कहा कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थी परिषद् के वर्तमान कार्यकर्ताओं को सुनील उपाध्याय, कुलदीप जी और अनेकों विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए जिन्होंने वामपंथ के दमनकारी नीतियों से लडने का निश्चय कर छात्रों को लोकतांत्रिक वातावरण देने का काम किया । चुनाव अधिकारी ने इकाई मंत्री के तौर पर कमलेश कुमार को ज़िम्मेदारी सौंपी और इकाई अध्यक्ष के तौर पर आकाश नेगी को जिम्मेदारी सौंपी।
नवीन कार्यकारिणी घोषणा इकाई अध्यक्ष आकाश ने कि
इसमें इकाई उपाध्यक्ष के तौर पर चंद्रेश,दीक्षा,आशीष,खेमराज ठाकुर, सुभाष यादव,अनिल को जिम्मेवारी दी गई।
सह सचिव के लिए नेंसी अटल,अभिषेक राणा, शुभ्रा,पुज नेगी, सुनील, संगम ,को जिम्मेवारी दी गई।
सोशल मीडिया प्रमुख के तौर पर सौरभ राणा और अविनाश और आदित्य को सह प्रमुख के रूप में जिम्मेवारी सौंपी गई।
प्रिंट मीडिया प्रमुख के तौर पर सचिन राणा और सह प्रमुख के लिए तनु जसवाल को जिम्मेवारी दी गई। जनजातीय कार्य प्रमुख के तौर पर इंद्र नेगी और सह प्रमुख के तौर पर बुद्धि प्रकाश और शवेता बिष्ठ को जिम्मेवारी दी गई। विद्यार्थी परिषद् के नवीन आयाम लीगल सैल प्रमुख के लिए निखिल चंदेल जी को जिम्मेवारी सौंपी गई। एस एफ डी के प्रमुख कपिल कपूर , वेदांत और लाइब्रेरी प्रमुख विकल्प सह प्रमुख जगदीश एस एफ एस प्रमुख जितेंद्र , सौरभ गौतम , स्कॉलर प्रमुख कमल नेगी और वर्षा नेगी राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख उदय जी जनजातीय शिक्षा प्रमुख सनम नेगी इत्यादि को जिम्मेवारियां सौम्पी गई।
कोषाध्यक्ष के तौर पर रजत राणा उपाध्यक्ष मनीषा शर्मा, सविता नेगी, छात्र छात्रवास प्रमुख विक्रांत चौहान और निवेश जी। को जिम्मेवारी सौंपी गई।
विश्वविद्यालय में फैकल्टी प्रमुखों की घोषणाएं भी की गई मैनेजमेंट में चंद्रेश मल्टिफैक्लटी में अनिकेत और अमन बन्याल
आर्ट्स में हर्ष , आशीष और मोनिका साइंस में विक्रांत और मनीषा विधि विभाग में आशीष जी और निखिल न्नंदोली, कर्ण भटनागर इत्यादि को जिम्मेदारियां सौंपी गई।
कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर योगराज जी उषा जी अनूप जी इसमें प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य और प्रदेश कार्यकारिणी समिति के सदस्य भी मौजूद रहेंगे।
नवीन कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए प्रांत मंत्री विशाल वर्मा जी ने कहा कि निश्चित ही नवीन कार्यकारिणी एक नई ऊर्जा के साथ विद्यार्थी परिषद के काम को नए आयाम तक पहुंचाने के लिए प्रयास और मेहनत करेगी उन्होंने विद्यार्थी परिषद की नवीन कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए अपने उद्बोधन का समापन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें