फ़ॉलोअर

रविवार, 19 दिसंबर 2021

कटल कप 2021 के समापन अवसर पर वन एवं खेल मंत्री श्री राकेश पठानिया जी गोलछा के कटल क्रिकेट ग्राउंड में आना हुआ

 

कटल कप 2021 के समापन अवसर पर वन एवं खेल मंत्री श्री राकेश पठानिया जी गोलछा के कटल क्रिकेट ग्राउंड में आना हुआ


BHK NEWS HIMACHAL


आज कटल कप 2021 के समापन अवसर पर वन एवं खेल मंत्री श्री राकेश पठानिया जी  गोलछा के कटल क्रिकेट ग्राउंड में आना हुआ साथ में गुड़िया बोर्ड की उपाध्यक्ष श्रीमती रूपा शर्मा जी कुसुम टी भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीमान जितेंद्र भोटका अधिवक्ता हाई कोर्ट शीतल व्यास जी युवा मोर्चा के महामंत्री भूपेंद्र जी कुफरी पंचायत के उपप्रधान शशांक अत्री जी कमल ठाकुर जी जिला उपाध्यक्ष राहुल ठाकुर गोलछा कवि व नावग के समस्त बूढ़े बच्चे महिलाएं उपस्थित रहे इसमें फाइनल मैच DAसपोर्ट्स और वाटसन 11 के बीच खेला गया जोकि सुपर ओवर तक गया जिसमें वाटसन इलेवन ने जीत हासिल की प्रथम पुरस्कार 50000 प्लस ट्रॉफी सेकंड प्राइस 25000 प्लस ट्रॉफी और तीसरा पुरस्कार ट्रॉफी प्लस 25 गोलछा को दिया गया पहले सेमीफाइनल में अनिल ठाकुर को मैन ऑफ द मैच दिया गया और दूसरा सेमीफाइनल का मैन ऑफ द मैच सुधांशु और फाइनल का मैन ऑफ द मैच वाटसन को दिया गया  सीरीज अंकित ठाकुर को दिया गया







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें