भारतीय विद्यार्थी परिषद सलूनी इकाई ने की 24 घंटे की भूख हड़ताल खत्म।
चुनी ठाकुर :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सलूनी इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश स्तरीय और स्थानीय मांगों को लेकर भूख हड़ताल को स्थानीय प्रशासन द्वारा भेजे गए प्रतिनिधि ब्लॉक समिति उपाध्यक्ष द्वारा तुड़वाया गया यह भूख हड़ताल पिछले कल दोपहर से आज दोपहर तक चली इसमें विद्यार्थी परिषद के 4 कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे थे, प्रेस सचिव आर्यन ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सालूनी के कार्यकर्ता पिछले कल से प्रदेश स्तरीय स्थानीय मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हुए थे जिसमें हमारी प्रमुख मांगे इस प्रकार से हैं, महाविद्यालय में रिक्त पड़े शिक्षक एवं गैर शिक्षकों के पदों को भरा जाए। यूजी के रिपेयर के परीक्षा परिणामों को जल्दी से घोषित किया जाए। हिमाचल प्रदेश की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन प्रक्रिया में सुधार किया जाए। छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार छात्र संघ चुनाव को बहाल किया जाए। चंबा जिला के विभिन्न महाविद्यालय के आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ किया जाए । महाविद्यालय के साथ लगती सड़क पर क्रैश बैरियर तथा स्पीड ब्रेकर लगाया जाए। महाविद्यालय के आर्ट्स कैंपस के भवन को जल्द से जल्द पूरा करके छात्रों को सुपुर्द किया जाए। इकाई अध्यक्ष सनहै शर्मा ने बताया कि तहसील सालूनी के अंतर्गत 3 सरकारी महाविद्यालय आते हैं जिसमें दो सरकारी महाविद्यालय के पास अपना भवन तक नहीं है और उन्हें दो कमरों में पढ़ाई करनी पड़ रही है इकाई सचिव काजल ने बताया कि महाविद्यालय में कॉमर्स सब्जेक्ट का कोई भी अध्यापक नहीं है जिससे छात्रों को यहां से दूर पढ़ाई करने जाना पड़ता है वहां जाकर उन्हें रूम लेना पड़ता है और खर्चा बहुत आता है यहां सभी ग्रामीण इलाके से आने वाले गरीब छात्र होते हैं यदि सरकार स्थानीय प्रशासन इन मांगों को जल्दी से जल्दी पूरा नहीं करती तो विद्यार्थी परिषद आने वाले समय में आंदोलन को और उग्र गति देगी इस मौके पर इकाई के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें