राकेश जमवाल के द्वारा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को नगर परिषद के कार्यक्रम में सम्मानित करने पर हेल्पिंग हैंड टीम भड़क उठी है।
BHK NEWS Sundernagar
सुंदरनगर। यादविंदर
गत दिनों सुंदरनगर के विधायक एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री राकेश जमवाल के द्वारा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को नगर परिषद के कार्यक्रम में सम्मानित करने पर हेल्पिंग हैंड टीम भड़क उठी है। हेल्पिंग हैंड टीम के पदाधिकारियों ने नगर परिषद सुंदरनगर और सुंदर नगर के लोकप्रिय विधायक राकेश जमवाल से 2 सवाल किए है कि जिन व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया है । उनके बारे में कोई एक भी कार्य इस वैश्विक कोरोना महामारी के संक्रमण के दौर में बता दिए गए ताकि पता चल सके कि व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने यहां तक बोला है कि अगर 1 किलो चावल भी किसी को उक्त पदाधिकारी के द्वारा दे दिए गए होंगे। तो उस पर भी अच्छी उपलब्धि आंकी जाएगी। लेकिन इस महामारी के दौर में किसने कितना और क्या किया है। यह आम जनता से और शासन प्रशासन से छिपाएं नहीं छिपा है। उनका कहना है कि अगर इस तरह से ही बेतुकी और ओछी राजनीति करके व्यापारियों को हताश करना ही बाकी रह गया है। तो इसकी हेल्पिंग हैंड टीम कड़े शब्दों में निंदा करती है। उनका कहना है कि हेल्पिंग हैंड टीम ने को रोना काल के दौर में कंधे से कंधा मिलाकर दिन-रात शासन और प्रशासन के आदेशों के तहत दीन दुखियों बेसहारों जरूरतमंदों की सेवा की है और उसके बदले में यह सिला दिया है कि नगर निगम के समारोह में लोकप्रिय विधायक के द्वारा किसके इशारे पर ऐसे व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को सम्मानित करवाया जा रहा है। जिनका समाज के लिए कोई भी योगदान नहीं है। इतना ही नहीं इस स्थिति में भी उन्होंने 1 इंच का भी काम समाज के हित में नहीं किया है। जो कि सम्मान समारोह में सम्मानित करने की बात है । इसका हेल्पिंग हैंड टीम कड़े शब्दों में निंदा करते हुए जोरदार विरोध करते है और लोकप्रिय विधायक से आग्रह करती है कि वह समाज के नुमाइंदे हैं तो समाज में ऐसे लोगों को ही इस तरह के मान सम्मान के समारोह में सम्मानित करें ताकि बाकी व्यापारी वर्ग भी आहत ना हो सके ।
दूसरी ओर हेल्पिंग हैंड टीम के मुख्य समाजसेवी सुरेश कौशल का कहना है कि प्रशासन और शासन ने किस पैरामीटर के आधार पर व्यापार मंडल के पदाधिकारी को सम्मानित किया है। यह बात समझ से परे है और आज दिन तक सुंदर नगर के विधायक ने हेल्पिंग हैंड टीम के एक भी सदस्य को सम्मानित करना तो दूर मंच पर बुलाकर पीठ थपथपाना से अपने हाथ पीछे खींचे रखे हैं। उनका कहना है कि इस तरह की ओछी राजनीति से सुंदर नगर का व्यापारी वर्ग काफी आहत है और विधायक से आग्रह करता है कि अगर इस तरह से ही दोहरे चरित्र की राजनीति करनी हो तो व्यापारियों के साथ ना करें । क्योंकि व्यापारी एकजुट है और इस महामारी के दौर में किसने किया किया है यह सब जगजाहिर है।
विडियो 👇
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें