हिमाचल प्रदेश की एकमात्र विशेष बच्चों की आईटीआई सुंदर नगर में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया
सुंदरनगर।
हिमाचल प्रदेश की एकमात्र विशेष बच्चों की आईटीआई सुंदर नगर में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक विवेक चंदेल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर संस्थान के स्टाफ और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विशेष बच्चों की आईटीआई सुंदरनगर एकमात्र ऐसी आईटीआई है । जो कि दिव्यांग बच्चों को ही आईटीआई की कोर्स में ट्रेड करके उनको निपुण बना रही है। उन्होंने कहा कि इस आईटीआई से हर साल अच्छी जगहों पर विशेष बच्चों को प्लेसमेंट मुहैया करवाई जा रही है। वर्तमान में इस आइटीआई में 50 दिव्यांग बच्चे विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस अवसर पर आईटीआई के प्रिंसिपल इंजीनियर आदित्य रैना आईटीआई बल्ह के प्रिंसिपल विजय चौधरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।
बाइट।
विवेक चंदेल निदेशक तकनीकी शिक्षा विभाग।
सुंदर नगर से जसवीर सिंह की रिपोर्ट।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें