*जलरक्षको की प्रदेश स्तर की मीटिंग सात दिसम्बर को*
BHK NEWS नेरचौक ललित चौहान :- जलरक्षक , पैरा पंम्प आपरेट और पैरा फिटर की प्रदेश स्तर की मीटिंग सात तारीख को सुबह 10 बजे महिला थाना के पास मीटिंग हाल में होने जा रही है । जिसमें पंचायत के माध्यम से रखे गए जलरक्षक , पैरा फिटर , पैरा पंम्प आपेटर भाग लेंगे और जिसमें जलरक्षको की समस्याओं को सरकार के सामने रखते है उस पर विचार विमर्श और आगे की रणनीति तैयार करेंगे और जो भी मीटिंग में पास होगा उन बातों को सरकार के समक्ष रखा जाएगा । जलरक्षक काफी लम्बे समय से अपनी मांगों को सरकार के सामने रख रहे है लेकिन सरकार जलरक्षको की मांगों को अनसुना कर रही है । JCC में भी जलरक्षको ने अपनी मांगों को रखा लेकिन हाथ में कुछ नहीं लगा । लेकिन जलरक्षक सरकार से फिर भी उम्मीद लगाए बैठे है कि जयराम सरकार कभी तो जलरक्षको के दर्द को समझेंगी । और उचित पालिसी बनाएगी तथा उनके वेतन को आज की मंहगाई को देखते हुए बढ़ाएगी ताकि जलरक्षको के परिवार का गुजारा सही से चल सके ।।
खुबराम , पुष्प राज , ज्वालु राम , कमलेश , बिधिचंद मनोज कुमार , अजीत कुमार , घनश्याम , गौरवसेन , ललित कुमार , जग्गू , सुनील सभी कार्यकारिणी सदस्यों का कहना है कि सात तारीख को सभी जलरक्षक, पैरा पंम्प आपेटर , पैरा फिटर समय पर पहुंच कर। खुल कर अपनी मांगों को रहे जिससे जलरक्षको का भविष्य सुरक्षित हो ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें