पिछले दो साल से, राष्ट्रीय उच्च मार्ग अधिकारी व जिला प्रशासन दुवारा नोलखा-डडोर फोर लेन में 52 लोगो के मकान एवं जमीन के पैसे अभी तक नहीं दिए गए, जिसके कारण फोरलेन का काम पूरा नहीं हो रहा हे : फोरलेन सयुंकत संघर्ष समिति
BHK NEWS HIMACHAL
ललित चौहान : नेरचौक फोर लेन संघर्ष समिति नोलखा से डडोर का प्रतिनिधिमंडल आज दिनाक 3 दिसम्बर ,2022 को सयुंक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष, जोगिन्दर वालिया, सचिब, विजय ठाकुर की अध्यक्षता में रास्ट्रीय उच्च मार्ग के परियोजना अधिकारी श्री नवीन मिश्रा ब टीम लीडर, जीओ कंसल्टेंट्स श्री केहर सिंह ठाकुर से चक्कर में मिला और कहा कि पिछले एक साल से अभी तक लंबित 41 मकानों का मुआबजे हेतु मुलायाकन ब 11 भूमि का मुआबजा जिसमे निजी मकान, 3 स्कूल भवन, 1 सवास्थ्य केंद्र, 3 मंदिर ब 1 सार्वजानिक शोचालय शामिल है को अभी भी राष्ट्रीय उच्च मार्ग/भूमि अधिग्रहण अधिकारी के पास लंबित पड़े हुए है सयुंकत समिति ने जोर देकर कहा कि फोर लेन/सर्विस रोड में जिनकी जमीन ब मकान जा रहें हे उनकी जल्दी से भूमि अधिग्रहण अधिकारी ब सथानीय प्रशासन से अति शीघ्र मूल्यांकन करवाया जाये ब उचित मुआबजा दिया जाये ताकि सड़क का कार्य जल्दी पूरा हो सके I
समिति सदस्यों द्वारा नोलखा से डडोर में आ रही समस्याओं पर बिस्तार से चर्चा की गई और मांग कि गई कि परस्ताबित 29 मीटर रोड के उनुसार दोनों तरफ सर्बिस रोड ब पानी निकासी हेतु पुलिया ब नालियों का कार्य जल्दी पूरा किया जाये और इसके इलाबा संपर्क मार्ग हेतु टी और मीडियन कट ब भूमिगत रास्ता बनाये जाये ताकि लोग पैदल/ गाडियों पर आर पार जा सके ब बस स्टैंड के आमने-सामने जाने हेतु पैदलपथ पुलों का निर्माण किया जाये ब बिजली के पोल, पानी की पाईपलाईन, टेलीफोन लाइन, हैंडपंप, पेड़ो का मुआबजा, कुएँ का पुनरास्थापन अत्तिशीघ्र किया जाये राष्ट्रीय उच्च मार्ग के निर्देशक श्री नबीन मिश्रा ने प्रतिनिधिमंडल को आस्वस्त किया कि उपरोक्त समस्यों का निपटारा जल्दी कर दिया जायेगा I
फोर लेन संघर्ष समिति का प्रीतिनिधिमंडल कई बार उपरोक्त मांगो को, राज्य सरकार, केंद्रीय सरकार ब राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्रधिकरण से उठाता रहा है लेकिन कोई भी कार्यबाही नहीं कि जा रही है मांग की जाती है कि किसानो की समस्या का तुरंत निपटारा करे अन्यथा फोर लेन संघर्ष समिति, कोई भी कारबाही करने के लिए मज़बूर हो जायेगी जिसकी पूरी जिमेबारी राज्य, केंद्र सरकार ब राष्ट्रीय उच्च मार्ग के अधिकारियो की होगी I
अध्यक्ष, जोगिन्दर वालिया के इलाबा सचिव, विजय ठाकुर उप प्रधान,कनेड, मनोज गुप्ता, राज नायक, सुख राम चौहान, नरिंदर सैनी, प्रेम सुख, रमेश नायक, नारयण चोधरी, सुरेंदर पाल आदि ने हिस्सा लिया
वाइट जोगिंदर वालिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें