फ़ॉलोअर

सोमवार, 3 जनवरी 2022

*जलरक्षको का सपना भी साकार करो सरकार कब तक झेलनी पड़ेगी मुश्किलें*

 *जलरक्षको का सपना भी साकार करो सरकार कब तक झेलनी पड़ेगी मुश्किलें*



*जलरक्षक संघ ऊना ने की एमसी पार्क में मीटिंग* 



BHK NEWS HIMACHAL 


यादविंदर : ऊना आज जलरक्षक संघ जिला ऊना कि मीटिंग एम सी पार्क ऊना में हुई । जिसमें प्रधान इकवाल सिंह उपप्रधान विजय कुमार सचिव गुरमेल सिंह कोषाध्यक्ष विजय शर्मा को सभी जलरक्षको की सर्वसहमति से बनाया । और जलरक्षको ने यह मांग कि सभी जलरक्षको को आठ साल पुरा होने पर अनुबंध पर लिया जाए  । और जिन जलरक्षको का कार्यकाल आठ बर्ष कम है उन्हें कम से कम 9300 रुपए दिया जाए । अगर सरकार सरकार जलरक्षको की मांगें नहीं मानती है तो जो प्रदेश के जलरक्षक आगे रणनीति समय आने पर बता दिया जाएगा ।।

    आज की मीटिंग में जिन जलरक्षको ने भाग लिया विजय कुमार , रसीद मोहम्मद , लाल मोहम्मद , देवराज , केशव कुमार अश्विनी कुमार , सर्वजित सिंह , राम किशन , अव्दुल मजीद , रविन्द्र सिंह , गौरव , भगवान सिंह , मनमोहन सिंह , विशाल कुमार , जगतार सिंह , विक्रांत कुमार , सुनिल कुमार शामिल थे ।।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें