मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के जन्म उत्सव के ऊपर विधायक राकेश जमवाल ने विशेष बच्चों के साथ केक काटकर मुख्यमंत्री का जन्म दिवस मनाया
BHK NEWS HIMACHAL
सुंदरनगर।
विशेष बच्चियों के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्कूल सुंदर नगर का विधायक एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री राकेश जमवाल ने दौरा किया और यहां पर विशेष बच्चियों को मुहैया करवाई जा रही तमाम तरह की सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने कहा कि इस स्कूल में जो भी स्टाफ के पद खाली है। यह मामला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ध्यान में लाया जाएगा और जो प्रिंसिपल सहित अन्य अधिकारी के पद खाली चले हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर भरने की प्रक्रिया शुरू करवा दी जाएगी ताकि विशेष बच्चियों की स्कूल में विशेष बच्चों को तमाम तरह की सुविधाएं एक छत के नीचे मुहैया हो सके। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के जन्म उत्सव के ऊपर विधायक राकेश जमवाल ने विशेष बच्चों के साथ केक काटकर मुख्यमंत्री का जन्म दिवस मनाया और उन्हें फल भी वितरित किए गए। इस अवसर पर उन्होंने विशेष बच्चों के साथ दोपहर का भोजन भी किया और आह्वान किया कि जो भी विशेष बच्चों को दिक्कतें आएंगी । उनका चरणबद्ध तरीके से समाधान किया जाएगा। गौर है कि गत दिनों पहले ही इस स्कूल से एक विशेष बच्ची भागी थी जिसे स्थानीय लोगों पुलिस और चाइल्ड हेल्पलाइन मंडी की मदद से रेस्क्यु करके स्कूल प्रबंधन को सौंप दिया गया था। यह संस्थान पहले भी अव्यवस्थाओं और सुरक्षा के नजरिए से बरती जा रही लापरवाही को मध्य नजर रखते हुए सुर्खियों में रहा है। इस अवसर पर विधायक ने स्कूल प्रबंधन को तमाम तरह की व्यवस्थाओं को कायम रखने के निर्देश दिए ताकि विशेष बच्चियों को कोई भी दिक्कते पेश ना आ सके।
बाइट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें