सोहन लाल ठाकुर ने दर्जनों सहयोगियों के साथ थामा आम आदमी पार्टी का हाथ,
BHK NEWS HIMACHAL
कांगू निवासी सोहन लाल ठाकुर ने दर्जनों सहयोगियों के साथ थामा आम आदमी पार्टी का हाथ,चमन शर्मा ने 2010 में जिला परिषद का चुनाव लड़ चुके सोहन लाल का पार्टी की टोपी पहना कर स्वागत किया,इस मौके पर सोहन लाल ने भी पार्टी ज्वाइन करने पर संतोष जाहिर किया,समाज सेवी मोहिंदर, विकास,किरण शर्मा,बिमला चौहान,बलबीर सिंह,मन्नू ,कौशल्या देवी,विक्रम कौशल , हरीश,नीतू,मीनू, हर्षा ने पार्टी ज्वाइन करना समय की मांग कहा,क्यों की बेरोजगारी और मंहगाई में दो वक्त की रोटी कमा पाना चुनौती बन गया है और अब लोग हिंदू मुस्लिम जाति बाद से उपर उठ कर कार्य करने वाली पार्टी को लोकतंत्र की जरूरत समझने लगे हैं,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें