जल शक्ति विभाग मे कार्यरत प्रशिक्षित पैरा पम्प ऑपरेटर व पैरा फिटर कर्मचारियों ने अपनी मांगो को सरकार तक पहुँचाने के लिए एक अपनी ज़िला स्तरीय कार्यकारणी का गठन किया
मंडी ज़िला के जल शक्ति विभाग मे कार्यरत प्रशिक्षित पैरा पम्प ऑपरेटर व पैरा फिटर कर्मचारियों ने अपनी मांगो को सरकार तक पहुँचाने के लिए एक अपनी ज़िला स्तरीय कार्यकारणी का गठन किया!इनका कह ना है की जो सरकार इनको इस महगाई के समय मे जो बेतन(4600रु दिया जा है वह बहुत ही कम बेतन मान है, और जो इनका नियमित करने का जो कार्य काल की अबधि का समय रखा गया है, वह भी बहुत ही ज्यादा समय हो रहा है, इस लिए इन सभी कर्मचारियों का कहना है की सरकार इनकी टेक्निकल एजुकेशन के आधार पर हमें 5 वर्ष का कार्य काल पूरा करने के बाद हम सभी कर्मचारियों को अनुबंध पर लिया जाये,और हमारे कार्य को देखते हुए हमारा बेतन भी बढ़ाया जाये!
कृपया इस कार्यकारिणी में बहुदेशीय कर्मचारियों (multi purpose workers) भी शामिल करें। वो भी para workers का हिस्सा हैं। जिनको मासिक 3000 रुपए वेतन मिलता है।
जवाब देंहटाएं