फ़ॉलोअर

मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022

जलरक्षक संघ इस वजट सत्र में अपनी मांगों को मनवाने के लिए हर विधायक मंत्री से गुहार लगा रहा है

 जलरक्षक संघ  इस वजट सत्र में अपनी मांगों को  मनवाने के लिए हर विधायक मंत्री से गुहार लगा रहा है




जलरक्षको की मांगों को वजट से पहले पुरा करें सरकार



 BHK NEWS HIMACHAL


यादविंदर हमीरपुर: आज जलरक्षक संघ ने कमलेश कुमारी से मिला और गुहार लगाई की हमारी मांगों को इस  वजट में पुरा करें सरकार 

  जलशक्ति विभाग के लगभग 9000 जलरक्षक हजार दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे है । करोना काल हो या भारी बारिश , बर्फबारी जलरक्षको ने कठिन समय में भी पेयजल योजनाओं को सुचारू रूप से चलाने में अहम भूमिका निभाई जलरक्षक संघ आपके माध्यम से मुख्यमंत्री और जलशक्ति मंत्री से वजट सत्र में जलरक्षको की मांगों को पुरा करवाने का निवेदन करता है ।


जलरक्षको की मुख्य मांगें 


1 आठ साल पुरा कर चुके जलरक्षको को अनुवन्ध पर ला कर नियमित किया जाए

2 जलरक्षको का मानदेय 3600 से बढ़ा कर कम से कम 9300 रुपये किया जाए 

3 जलरक्षको को पुर्ण रुप से जलशक्ति विभाग के अधिन किया जाए

जलरक्षको को पुर्ण विश्वास है कमलेश कुमारी जी आप हमारी मांगों को सरकार के समक्ष वजट सत्र में जरूर उठाएंगी 

जलरक्षक हमीरपुर




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें